Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्रुखाबाद में टला बड़ा हादसा, हवाई पट्टी के रनवे से फिसला चार्टर्ड विमान

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 01:48 PM (IST)

    फर्रुखाबाद के खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्ट्री के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अजय अरोड़ा चार्टर्ड विमान से आए थे। गुरुवार सुबह विमान रनवे से फिसल गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पायलटों ने विमान को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह चाहरदीवारी के पास पहुँच गया। उड्डयन विभाग के कर्मचारी के अनुसार, दाहिने पहिए में हवा कम होने के कारण विमान अनियंत्रित हो गया।

    Hero Image

    हवाई पट्टी के रनवे से फिसला चार्टर्ड विमान। जागरण

    संवाद सूत्र, फर्रुखाबाद । खिमेसेपुर में औद्योगिक क्षेत्र में लग रही बीयर फैक्ट्री के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, व उनके साथी स्टेट बैंक आफ इंडिया के हेड को लेकर भोपाल जा रहा प्राइवेट विमान रनवे पर टेकआफ करते वक्त अनियंत्रित हो गया और रनवे से उतरकर झाड़ियों में जा घुसा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह विमान हवाई पट्टी की बाउंड्री वाल से कुछ ही दूर रह गया था। उससे टकरा जाता तो बड़ा हादसा हो जाता। हादसे में विमान क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और एसबीआई हेड मामूली रूप से चुटहिल हो गए। उसके बाद वह सड़क मार्ग से आगरा चले गए।

    खिमसेपुर में बन रहे औद्योगिक क्षेत्र में 570 करोड़ रुपये की लागत से वुड पैकर ग्रीन एग्री न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड बीयर फैक्ट्री लगाई जा रही है। बुधवार को दोपहर तीन बजे कंपनी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अजय अरोड़ा, भारतीय स्टेट बैंक भोपाल के हेड सुमित शर्मा, राकेश टीकू, यूपी प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडेय के साथ फैक्ट्री के निर्माण का जायजा लेने के लिए जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के आठ सीटर विमान से मोहम्मदाबाद के सकवाई में स्थित हवाई पट्टी पर उतरे थे।

    जिस विमान से यह लोग आए थे, वह रातभर यहीं खड़ा रहा। गुरुवार सुबह 10:30 बजे उक्त लोगों को वापस भोपाल लेकर जाना था। गुरुवार को तय समय पर पायलट कैप्टन नसीब बामल, कैप्टन प्रतीक फर्नांडीज अजय अरोड़ा, सुमित शर्मा और राकेश टीकू को लेकर टेकआफ करने के लिए रनवे पर दौड़ा।

    करीब 400 मीटर की दूरी तय करने के बाद विमान अनियंत्रित हो गया और रनवे से उतरकर झाड़ियों में जा घुसा। गनीमत रही पायलट ने हवाई पट्टी की चाहरदीवारी से पहले ही विमान को रोक लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह से उसमें सवार लोग बाहर निकले।

    मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी 

    घटना की जानकारी मिलते ही मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला पहुंचे। उसकी कुछ देर में उपजिलाधिकारी रजनीकांत पांडेय, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अजय कुमार, अग्निशमन अधिकारी द्वितीय आशीष वर्मा मौके पर पहुंचे। इस दौरान अजय अरोड़ा, सुमित शर्मा सड़क मार्ग से आगरा चले गए।

    उन्होंने बताया कि अब वह आगरा से फ्लाइट लेकर भोपाल जाएंगे। बीयर फैक्ट्री के प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडेय ने बताया की सुबह 10:30 बजे उन्हें फ्लाइट भोपाल लेकर जानी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पायलट की लापरवाही के कारण हादसा था। उन्हें लगता है कि विमान के पहिए में हवा का प्रेशर कम था, इसकी जानकारी पायलट को थी, उसके बावजूद कमी दूर नहीं की गई। हादसे के बाद पायलट कैप्टन नसीब बामल, कैप्टन प्रतीक फर्नांडीज कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे।

    एसडीएम रजनीकांत पांडेय ने उनसे हादसे के बारे में पूछताछ की। एसडीएम रजनीकांत पांडेय ने बताया कि मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर एक लाइट एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

    यह भी पढ़ें- कानपुर ब्लास्ट के बाद एक्शन में प्रशासन, ACP को हटाया, थाना प्रभारी-चौकी प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित

    हवाई पट्टी के रनवे पर कोई गड़बड़ी नहीं थी। विमान किस कारण से दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह सिविल एविएशन के तकनीकी विशेषज्ञ ही अपनी जांच के बाद बता सकेंगे। सिविल एविएशन डिपार्टमेंट को घटना की सूचना भेजी गई है। दुर्घटनास्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।