सांसद के सामने भिड़े सपा कार्यकर्ता, डाक बंगला में जमकर हुआ बवाल; हाथापाई की नौबत
फ़र्रुखाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष राघवदत्त मिश्रा और सदर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत के बीच जमकर विवाद हुआ। हाथापाई की नौबत आ गई। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ने पार्टी नेतृत्व को घटना की जानकारी देने और पद छोड़ने की बात कही है। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने बताया कि राघवदत्त उनके भतीजे हैं। वह मेरे ऊपर भी आरोप लगाने लगते हैं।
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी से एटा के सांसद फतेहगढ़ के पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में शाम को पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से भेंट कर रहे थे। इसी दौरान सपा नगर अध्यक्ष व सदर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष आपस में भिड़ गए। जमकर विवाद हुआ और हाथापाई की नौबत आ गई। कुछ कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे उन्हें अलग किया।
लोकसभा चुनाव में भाजपा की मदद का आरोप
इसे भी पढ़ें: सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए सपा ने बनाया मास्टर प्लान, उपचुनाव की तैयारी के लिए इस दिग्गज नेता को सौंपी गई कमान