Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गन्ना की अनुपलब्धता से पेराई बंद

    By Edited By:
    Updated: Fri, 23 Jan 2015 07:37 PM (IST)

    कायमगंज, संवाद सहयोगी : पिछले दो दिन में कड़ाके की सर्दी व वर्षा से सहकारी चीनी मिल में किसानों द्वार

    कायमगंज, संवाद सहयोगी : पिछले दो दिन में कड़ाके की सर्दी व वर्षा से सहकारी चीनी मिल में किसानों द्वारा गन्ने की आपूर्ति बंद रहने से चीनी मिल में गन्ने का संकट पैदा हो गया। इससे शुक्रवार सुबह मिल में पेराई कार्य ठप हो गया। हालांकि शुक्रवार को मौसम खुलने से गन्ने की आवक तो शुरू हो गयी, लेकिन मिल में पर्याप्त गन्ना संग्रहीत हो जाने के बाद ही मिल को चलाया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार सुबह बैल गाड़ियों व ट्रैक्टरों से गन्ना लेकर आये किसान राजीव कुमार, रामवीर, बेचेलाल, श्रीकृष्ण आदि ने बताया कि पर्ची की तारीख के आधार पर गन्ने की कटाई तो दो दिन पहले ही कर ली थी। लेकिन वर्षा से मिल तक गन्ना नहीं ला सके। जीएम एसके सक्सेना ने बताया कि मिल की पेराई क्षमता के अनुरूप 12500 क्विंटल गन्ना एक दिन के लिए चाहिए। इसलिए पर्याप्त गन्ना इकट्ठा हो जाने पर ही देर शाम तक मिल में पेराई शुरू होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पेराई बंदी की इस अवधि का सदुपयोग कर मशीनों की सामान्य सफाई करा दी गयी है।

    गन्ना मूल्य का 7.14 करोड़ भुगतान हुआ

    कायमगंज : सहकारी चीनी मिल के जीएम एसके सक्सेना ने बताया कि मौजूदा पेराई सत्र में 25 दिसंबर तक आपूर्ति किये गये गन्ने का मूल्य भुगतान 7.14 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में भेज दिया गया है। यह भुगतान कुल बकाया राशि का 61 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि शेष 39 प्रतिशत भुगतान भी नियमानुसार शीघ्र किया जायेगा।