गुमनामी बाबा पर बन रही फिल्म की शूटिग शुरू
अयोध्या गुमनामी बाबा पर बन रही फिल्म की शूटिग शुरू हो गई है। करीब सप्ताह भर से जिले के अलग-अलग हिस्सों में फिल्म की शूटिग हो रही है। शुक्रवार को गुप् ...और पढ़ें

अयोध्या : गुमनामी बाबा पर बन रही फिल्म की शूटिग शुरू हो गई है। करीब सप्ताह भर से जिले के अलग-अलग हिस्सों में फिल्म की शूटिग हो रही है। शुक्रवार को गुप्तारघाट पर गुमनामी बाबा के निधन की शूटिग की गई। गुप्तारघाट पर गुमनामी बाबा के अंतिम संस्कार का सीन शूट किया गया। इससे पहले अयोध्या में फिल्म की शूटिग हुई थी। अगले तीन दिनों तक रामभवन में फिल्म की शूटिग की जाएगी।
कई लोगों का ऐसा मानना है कि गुमनामी बाबा ही नेताजी सुभाषचंद बोस थे और वे यहां साधुवेश में रामभवन में निवास रहे। सिविल लाइंस स्थित रामभवन में ही गुमनामी बाबा ने अंतिम सांसें ली थी। उनका अंतिम संस्कार गुप्तारघाट पर किया गया था, जबकि आम तौर पर गुप्तारघाट पर किसी का भी अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है। हाईकोर्ट ने गुमनामी बाबा की वस्तुओं को रामकथा संग्रहालय में रखने का आदेश भी दिया था। हाईकोर्ट के निर्देश पर ही शासन ने गुमनामी बाबा की पहचान की जांच के लिए जस्टिस विष्णु सहाय की अध्यक्षता में जांच समिति भी बनाई गई, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट को अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। गुमनामी बाबा पर अब तक दर्जन भर से ज्यादा डाक्यूमेंट्री बनाई जा चुकी है, जबकि अब फिल्म बनाई जा रही है। इसके मुख्य किरदार प्रसिद्ध बंगला कलाकार प्रसेनजीत हैं, जो गुमनामी बाबा का किरदार निभा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।