Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईकोर्ट के आदेश की खबर से अभ्यर्थियों के चेहरे पर छाई मायूसी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jun 2020 06:05 AM (IST)

    69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए बुधवार से शुरू हुई काउंसिलिग अपराह्न बाद स्थगित कर दी गई. तकरीबन 300 अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेखों की जांच कराई थी. 18 अभ्यर्थी जांच को शेष रह गए थे. तभी बीएसए संतोष पांडे ने काउंसलिग अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने का एलान कर दिया.

    हाईकोर्ट के आदेश की खबर से अभ्यर्थियों के चेहरे पर छाई मायूसी

    अयोध्या : 69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए बुधवार से शुरू हुई काउंसिलिग अपराह्न बाद स्थगित कर दी गई। तकरीबन 300 अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेखों की जांच कराई थी। 18 अभ्यर्थी जांच को शेष रह गए थे। तभी बीएसए संतोष पांडे ने काउंसिलिग अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने का एलान कर दिया। बताया कि शासन के पत्र के अनुक्रम में निर्णय लिया गया है। पूर्वाह्न 11:30 बजे के बाद हाईकोर्ट के शिक्षक भर्ती पर रोक लगाए जाने की सूचना वायरल हुई तो काउंसिलिग स्थल पर सभी के चेहरे झुक गए। काउंसलिग के लिए पहुंची महिला अभ्यर्थियों में मायूसी छा गई। सभी परेशान थीं, कहना था कि बार-बार हाईकोर्ट जाकर शिक्षक भर्ती में बाधा पहुंचाना कहीं से न्याय संगत नहीं है। कई शिक्षिकाएं दूरदराज से आई थीं। इससे पहले काउंसलिग स्थल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सुबह ही काउंसलिग के लिए महिला अभ्यर्थियों की भीड़ जमा हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान कोरोना महामारी के बचाव के उपाय भी नाकाफी थे । हालांकि आयोजक बार-बार मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस के पालन करने का अनुरोध कर रहे थे। इस दौरान बीएसए के अतिरिक्त कर्मचारी तथा शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष चक्रवर्ती सिंह, प्रवक्ता रामकृष्ण गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।