इटावा में पीईटी में 22 केंद्रों पर 40512 परीक्षार्थी में होगें शामिल, बस और रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क
इटावा में पीईटी परीक्षा 6 और 7 सितंबर को दो पालियों में होगी जिसमें 40 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 22 केंद्र बनाए गए हैं जहां सीसीटीवी से निगरानी होगी। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए सभी इंतजाम किए हैं रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। परीक्षार्थियों के रुकने के लिए रैन बसेरा और बसों की व्यवस्था की गई है।

जागरण संवाददाता, इटावा। इटावा में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी पीईटी 06 एवं 07 सितंबर को दो-दो पालियों में कराई जाएगी। जिले में बनाये गये 22 परीक्षा केंद्रों के सभी परीक्षा कक्षाें में सीसीटीवी कैमरों की जांच कर ली गई है। परीक्षा केंद्रों पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट व एक सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी परीक्षा के दौरान मौजूद रहकर परीक्षा की शुचिता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता की निगरानी करेंगे। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण परीक्षा कराए जाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्था की जाए जिससे परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो और परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से पारदर्शिता के साथ कराई जाए। आटो और ई रिक्शा यूनियन से भी कहा गया है कि वे परीक्षार्थियों का सहयोग करें और उचित किराया लें। मनमाना किराया ना बसूले।
इस परीक्षा में 40512 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा कक्षों में शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है । परीक्षा केंद्रों पर पानी बिजली आदि की पूरी व्यवस्था भी कर दी गई है। इस बात का ध्यान रखा गया है कि यहां आने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने परीक्षा से एक दिन पहले ही परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी कर लिया है।
यह रहेगा परीक्षा का समय
- प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक
- दूसरी पाली 3:00 बजे से 5:00 बजे तक
बनाई गई हेल्प डेस्क
परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन तथा रोडवेज बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क बनाई है। इनमें कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इन हेल्प डेस्क में तैनात कर्मचारियों ने परीक्षा से एक दिन पहले शुक्रवार को ही अपना काम काज संभाल लिया है। यहां आने वाले परीक्षार्थियों को रुकने के स्थान के साथ ही परीक्षा केंद्र का पता भी बताया जाएगा। परीक्षार्थियों को यदि अन्य कोई समस्या होगी तो उसके समाधान के लिए भी हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बसों की भी व्यवस्था की गई है।
परीक्षार्थियों के रुकने की है व्यवस्था
जो परीक्षार्थी परीक्षा के एक दिन पहले पहुंच जाएंगे और रात में रुकना चाहेंगे उनके रुकने के लिए भी व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों की रात में रुकने के लिए रैन बसेरा में व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके साथ ही प्राइवेट गेस्ट हाउस भी तैयार किए गए हैं, ताकि छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी न हो।
पीईटी परीक्षा के लिए रोडवेज की 10 बसें रिजर्व, बनाया कंट्रोल रूम
परीक्षार्थियों की सुगम यात्रा कराने के लिए रोडवेज पूरी तरह तैयार है। एआरएम मयंक कुमार सिंह ने बताया कि रोडवेज बस से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए 10 बसों को रिजर्व रखा है, जिन्हें जरूरत पड़ने पर तत्काल भेजा जा सके। साथ ही दिल्ली, गोरखपुर और बनारस जैसे लंबे रूटों पर चलने वाली बसों को न भेज कर उन्हें छोटे रूट आगरा, कानपुर पर चला रहे हैं, जिससे वह जल्दी से लौट कर आ सकें। जिससे परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
एआरएम ने बताया कि बस अड्डा पर कंट्रोल रूम लगातार काम कर रहा है, इसका नंबर 05688-255494 है। इसके अलावा कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित कर दी गई हैं। वरिष्ठ लिपिक सुरेंद्र सिंह, सुरजन सिंह तथा राजकुमार सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक, वरिष्ठ लिपिक अवधेश सिंह चौहान, अवधेश कुमार तथा वीर सिंह दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक डयूटी करेंगे। विजय प्रकाश गुप्ता, भरत सिंह, रवींद्र सिंह चौहान, विक्रम बाबू, रामसिंह राव, राहुल यादव की ड्यूटी भी लगाई गई है। वरिष्ठ लिपिक श्याम दुबे को निर्देश दिए हैं कि वह वरिष्ठ केंद्र प्रभारी इटावा डिपो के सहयोग से, परीक्षार्थियों की उपलब्धता के अनुसार, वाहन उपलब्ध कराएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।