दिल्ली हावड़ा ट्रैक बाधित, भरथना के पास दूध का टैंकर फाटक पर खराब, अमृत भारत सहित कई ट्रेनें रुकीं
दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर भरथना के पास एक दूध का टैंकर फाटक पर खराब होने से यातायात बाधित हो गया। इस घटना के कारण अमृत भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जहा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, इटावा। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर फाटक संख्या 20बी पर रविवार सुबह छह बजकर बीस मिनट पर एक दूध से भरा टैंकर रेलवे फाटक को पार करते समय बीच में खराब होने के कारण खड़ा हो गया। जिससे यातायात प्रभावित हो गया, अप लाइन पर अमृत भारत एक्सप्रेस व दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस जबकि डाउन लाइन पर आ रही मालगाड़ी को रेलवे स्टेशन पर रोका गया। अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई, टैंकर को राहगीरों की मदद से धक्का लगाकर फाटक के बीच से हटाया गया।जिसके बाद यातायात पूर्ण रूप से बहाल हो सका। करीब 10 मिनट तक फाटक पर टैंकर फंसा रहा।
बिधूना सेंटर से टैंकर दूध लेकर जनपद जालौन के जमानपुर स्थित प्लांट पर जा रहा था, टैंकर जैसे ही रेलवे फाटक पार कर रहा था कि तभी अचानक उसमें तकनीकी खराबी आ गई (इंजन करंट छोड़ गया) और वह रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच रुक गया। चालक द्वारा कई बार चालू करने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं हुआ। ऐसे में फाटक पर लंबा जाम लग गया और ट्रेन संचालन भी कुछ देर के लिए बाधित हो गया।
स्थिति को गंभीर होते देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ फोर्स मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों के सहयोग से बीच ट्रैक पर फंसे टैंकर को द्वारा धक्का लगाकर बाहर किया गया। जैसे ही ट्रैक खाली हुआ, रेलवे कर्मचारियों ने लाइन को सुरक्षित घोषित किया और कुछ देर बाद अमृत भारत एक्सप्रेस को आगे बढ़ाया गया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व इसी फाटक पर एक यात्री बस भी फंस गई थी, जिसे यात्रियों और ग्रामीणों की मदद से हटाया गया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि इस फाटक पर सड़क का लेवल ठीक न होने के कारण भारी वाहन अक्सर फंस जाते हैं, जिससे बड़े हादसों की आशंका बनी रहती है। आरपीएफ के प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।