Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime News: पति ने पत्नी की हत्‍या के बाद क‍िया सुसाइड, र‍िश्‍तेदारों को Video भेज बताई वजह

    Updated: Mon, 15 Jul 2024 08:45 AM (IST)

    इटावा के सैफई में पत‍ि ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्‍या कर दी। इसके बाद फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मरने से पहले पत‍ि ने एक वीड‍ियो भी बनाया ज‍िसे अपने र‍िश्‍तेदारों को भेजा। इस वीड‍ियो में उसने पत्नी की हत्‍या की बात बताते हुए घटना की वजह भी बताई। पुल‍िस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पत‍ि मनोज यादव और पत्नी सोनम।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, इटावा। यूपी के इटावा में रव‍िवार की रात एक शख्‍स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्‍या कर दी। इसके बाद फांसी लगाकर जान दे दी। पर‍िजनों की सूचना पर पुल‍िस और फॉरेंस‍िक टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्‍जे में ल‍िया। आत्‍महत्‍या से पहले शख्‍स ने एक वीड‍ियो बनाकर अपने र‍िश्‍तेदारों को भेजा था, ज‍िसमें अपने घरवालों और ससुराल पक्ष को न‍िर्दोष बताते हुए पड़ोसी युवक के पत्नी से अवैध संबंध होने के चलते उसे ज‍िम्‍मेदार ठहराया। पुल‍िस ने कहा क‍ि मामले की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला सैफई क्षेत्र के ग्राम नगला चैनसुख का है। अवनीश उर्फ मनोज यादव ट्रक चालक था। उसकी 2015 में सोनम यादव के साथ शादी हुई थी, जिसके एक सात वर्ष का बेटा भी है। अवैध संबंध के शक में मनोज ने रविवार की रात पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, फ‍िर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

    पड़ोसी युवक से अवैध संबंध को लेकर अक्सर होती थी कहासुनी

    सुसाइड से पहले मनोज द्वारा बनाए गए वीडियो में पड़ोसी युवक जयवीर सिंह, जो पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है, उस पर पत्नी से अवैध संबंध होने की बात कही है और दोनों की मौत का जिम्मेदार भी अवनीश जयवीर को ही ठहरा रहा है।

    यह भी पढ़ें: हाइवे पर दौड़ रही थी काले रंग की स्कॉर्पियो, पुलिस को हो गया शक- जब रोक कर ली तलाशी तो निकला यह सामान

    यह भी पढ़ें: Lucknow News : शराब के लिए दो हजार न देने पर टेलर पर चाकू से हमला, पत्नी को पीटा