Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: 'इस बार ये लोग नहीं हटेंगे तो संविधान बदलेंगे', जसवंतनगर में अखि‍लेश का बीजेपी पर हमला

    Updated: Wed, 01 May 2024 02:34 PM (IST)

    अखि‍लेश ने कहा क‍ि ये (बीजेपी) वो लोग हैं जिन्होंने सब कुछ उल्टा-पुल्टा कर दिया है इस बार ये लोग नहीं हटेंगे तो संविधान बदलेंगे। बीजेपी ने एक दिन फैसला ले लिया और नोटबंदी कर दी क्या किसी पत्रकार को पता था और जनता को पता था? फौज की नौकरी 4 साल की कर दी क्या किसी को पता था?

    Hero Image
    जसवंतनगर में चुनावी जनसभा को संबोधि‍त करते अखि‍लेश यादव।

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने जसवंतनगर में चुनावी जनसभा को संबोधि‍त करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। अखि‍लेश ने कहा, "ये जसवंतनगर है, और तारीख 1 मई है, ये समझ लो बीजेपी गई इसका पता नहीं लगेगा इसके बाद और फिर जब चाचा ने इलाज करने का ठान ही लिया तो सोचो कैसे इलाज होगा इनका।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखि‍लेश ने कहा क‍ि ये (बीजेपी) वो लोग हैं जिन्होंने सब कुछ उल्टा-पुल्टा कर दिया है इस बार ये लोग नहीं हटेंगे तो संविधान बदलेंगे। बीजेपी ने एक दिन फैसला ले लिया और नोटबंदी कर दी, क्या किसी पत्रकार को पता था और जनता को पता था? फौज की नौकरी 4 साल की कर दी क्या किसी को पता था?"

    अखि‍लेश ने कहा क‍ि अगर विभाग प्राइवेट हो जाएगा तो क्या आरक्षण लागू होगा? ये हवाई जहाज वाला विभाग प्राइवेट कर दिया इसी तरह और भी विभाग हैं। अगर आरक्षण नहीं खत्म करना चाहते हैं तो प्राइवेट के रास्ते पर क्यों जा रहे हैं?

    'बीजेपी के लोगों पर भरोसा नहीं क‍िया जा सकता'

    अखि‍लेश बोले, "भारतीय जनता पार्टी के लोगों पर बिल्कुल भरोसा नहीं किया जा सकता, अब तो इनकी और पोल खुल गई। कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके पास टर्न ओवर नहीं हैं उन कंपनियों से हजारों करोड़ चंदा लिया है। ये महंगाई चंदे की वजह से बढ़ी है।"

    यह भी पढ़ें: 12 साल बाद कन्नौज सीट से चुनाव में अखिलेश यादव, भाजपा को विकास तो सपा को PDA पर भरोसा; इत्रनगरी में किसकी फैलेगी खुशबू?

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election : अखिलेश यादव बोले- भाजपा अगर आई तो पुलिस की नौकरी केवल 3 साल की रह जाएगी, खाकी वर्दी वाले...