Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफई में दिवंगत मुलायम सिंह यादव को श्रृद्धांजलि देने पहुंचे कुमार विश्वास और राजपाल यादव, पुष्प किए अर्पित

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Agnihotri
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 10:27 PM (IST)

    इटावा के सफई में दिवंगत मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए लगातार लोग आते जा रहें है। रविवार को कवि कुमार विश्वास व फिल्म अभिनेता राजपाल यादव नेता जी को पुष्प अर्पित करने पहुंचे। प्रमोद कृष्णम और राज्य मंत्री मुन्नू लाल कोरी ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि दी।।

    Hero Image
    इटावा के सैफई में दिवंगत मुलायम सिंह यादव को पुष्प अर्पित करने पहुंचे कुमार विश्वास।

    इटावा, जागरण संवाददाता। सैफई में मुलायम सिंह यादव के पंच तत्व में विलीन होने के बाद रविवार को छठवें दिन भी उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। आसपास के जनपदों के अलावा प्रदेश भर के लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इनमें राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास व फिल्म अभिनेता राजपाल यादव भी शामिल थे। सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा को भी आना था परंतु अंतिम समय में उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विलक्षण प्रतिभा के धनी थे नेता जी

    सबसे पहले कवि कुमार विश्वास पहुंचे और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित स्वजन से मुलाकात की। उन्होंने मुलायम सिंह यादव को जमीन से जुड़ा कर्मयोगी बताते हुए कहा कि वे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने कहा कि सैफई महोत्सव के कवि सम्मेलन में वे कभी नहीं आए परंतु नेताजी का कवियों के प्रति जो लगाव था उससे आज मां सरस्वती के उपासक सभी कवियों ने एक सच्चा अभिभावक खो दिया।

    किसानों‍ और दलितों के मसीहा थे नेताजी 

    फिल्म अभिनेता राजपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव को गरीबों, किसानों और दलितों का मसीहा बताया और कहा कि सभी को नेताजी की विचारधारा के साथ चलने की जरूरत है। नेताजी की नीतियां आज भले ही न सही लेकिन आगे आने वाले समय में प्रभावी होंगी। राजपाल यादव के जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम सैफई पहुंचे। श्रम राज्य मंत्री मुन्नू लाल कोरी ने भी श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा जिला पंचायत हाथरस सीमा उपाध्याय भी पहुंची। दिल्ली व पंजाब से बड़ी संख्या में सिक्खों का जत्था मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचा और अखिलेश यादव से मुलाकात की

    युवक ने नेताजी को साष्टांग दंडवत कर दी श्रद्धांजलि

    देवरिया जिले के विधानसभा रुद्रपुर से विजय भाई नाम के युवक ने सैफई में घुसते ही सबसे पहले दिवंगत मुलायम सिंह यादव को साष्टांग दंडवत होकर प्रणाम किया। उसके बाद उनकी समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित किए।  

    comedy show banner