Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुरवास‍ियों के ल‍िए खुशखबरी, ढाई महीने के इंतजार के बाद दौड़ेगी ये सुपरफास्‍ट ट्रेन; लोगों को म‍िलेगा लाभ

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 03:33 PM (IST)

    1 अगस्त 2024 को आम यात्रियों की सुविधा के लिए कानपुर सेंट्रल से अलीगढ़ तक गाड़ी संख्या 01489 कानपुर-अलीगढ़ सुपरफास्ट मेमू ट्रेन की शुरुआत रेलवे ने की थी। आठ डिब्बों वाली इस ट्रेन की खास बात यह थी कि यह सस्ते पैसेंजर ट्रेन के किराये पर कम समय में अधिक दूरी तय कराती थी। सप्ताह में छह दिन इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा था।

    Hero Image
    रेलवे ने फिर से ट्रेन के संचालन को लेकर जारी क‍िया लेटर।

    जागरण संवादाता, इटावा। महाकुंभ के शुरू होने के बाद से बंद चल रही कानपुर-अलीगढ़ सुपरफास्ट मेमू ढाई माह के इंतजार के बाद 29 मार्च से कानपुर-अलीगढ़ के बीच चलेगी। इसका लाभ जनपद वासियों को भी मिलेगा। रेलवे ने फिर से ट्रेन के संचालन को लेकर पत्र जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि बुधवार को दौरे पर आए मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी से ट्रेन के बंद किए जाने एवं पुन: संचालन को लेकर सवाल किया था, जिसका संज्ञान लेकर मंडल रेल प्रबंधक ने 29 मार्च से 30 सितंबर तक चलाने का फैसला लिया है। रविवार छोड़कर सप्ताह में छह दिनों तक यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। जंक्शन पर यह ट्रेन अपने पुराने समय सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 अगस्त 2024 को आम यात्रियों की सुविधा के लिए कानपुर सेंट्रल से अलीगढ़ तक गाड़ी संख्या 01489 कानपुर-अलीगढ़ सुपरफास्ट मेमू ट्रेन की शुरुआत रेलवे ने की थी। आठ डिब्बों वाली इस ट्रेन की खास बात यह थी कि यह सस्ते पैसेंजर ट्रेन के किराये पर कम समय में अधिक दूरी तय कराती थी। सप्ताह में छह दिन इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा था। यही नहीं सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर कानपुर के गोविंदपुरी से चलकर दोपहर डेढ़ बजे अलीगढ़ पहुंचने के कारण छात्र और व्यापारी वर्ग के लोग इस ट्रेन का अधिक लाभ उठा रहे थे।

    प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के शुरू होने के बाद 15 जनवरी 2025 से इस ट्रेन के संचालन पर अचानक रोक लगा देने से पिछले ढाई महीने से इस ट्रेन के न चलने से यात्री परेशान थे और ट्रेन के पुन: संचालन को लेकर मांग कर रहे थे।

    बुधवार को प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी जंक्शन पर अमृत भारत योजना के तहत जंक्शन पर कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे तो दैनिक जागरण ने कानपुर अलीगढ़ सुपरफास्ट मेमू के संचालन पर उनका ध्यान आकर्षित कराया। जिस पर उन्होंने जल्द ट्रेन के संचालन की बात कही थी और गुरुवार को 24 घंटे बाद ही ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे ने पत्र जारी कर 29 मार्च से 30 सितंबर तक इसके संचालन का फैसला लिया है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर-अलीगढ़ सुपरफास्ट मेमू को 29 मार्च से फिर से संचालित करने का फैसला लिया गया है यह अपने पुराने समय से चला करेगी।

    भोपाल-इटावा के बीच चलेगी मेला स्पेशल

    कानपुर-अलीगढ़ फास्ट मेमू के संचालन के साथ 30 मार्च से 12 अप्रैल के बीच भोपाल-इटावा-भोपाल के बीच सात दिन के लिए विशेष गाड़ी का संचालन करने का फैसला भी रेलवे ने लिया है। जिसका लाभ यात्री उठा सकेंगे। रेलवे के अनुसार मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित होने वाले मेले के दृष्टिगत इस विशेष ट्रेन संख्या 01601/01602 भोपाल-इटावा -भोपाल अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा।

    यह 12 दिन में भोपाल से इटावा और इटावा से भोपाल के बीच सात फेरे लगाएगी। जिसमें भोपाल से इटावा 1 अप्रैल, 3, 4, 5, 7, 10 और 12 अप्रैल 2025 को इसी तरह इटावा से भोपाल 30 मार्च, 1 अप्रैल, 3, 4, 5, 7, 10 और 12 अप्रैल चलेगी। इस ट्रेन में 10 सामान्य, 3 स्लीपर और 2 एसएलआरडी कोच होंगे। यह भोपाल से सुबह 4:50 बजे चलेगी और शाम 4:55 बजे इटावा पहुंचेगी। जबकि इटावा से शाम 5 बजकर 40 मिनट पर भोपाल के लिए चलेगी और सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर भोपाल पहुंचा करेगी।

    यह भी पढ़ें: किसानों के लिए अच्छी खबर! चुकंदर से बनेगा एथेनॉल और कंप्रेस्ड बायोगैस, इन पेट्रोल पंपो पर होगा इस्तेमाल; रोडमैप तैयार