एक प्रधान, तीन क्षेत्र पंचायत व 12 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए होगा चुनाव
पंचायत चुनाव का का का

एक प्रधान, तीन क्षेत्र पंचायत व 12 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए होगा चुनाव
जासं, इटावा : जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार राय ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बाद जनपद में ग्राम पंचायतों में रिक्त पड़े पदों पर चुनाव की घोषणा कर दी है। जनपद में एक ग्राम प्रधान, तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य व 12 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदान चार अगस्त को होगा। मतगणना पांच अगस्त को होगी।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 04 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 जुलाई को पूर्वाह्न 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने की दिनांक 22 जुलाई को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 03 बजे तक, प्रतीक आवंटन दिनांक 22 जुलाई अपराह्न 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान 04 अगस्त को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक, मतगणना 05 अगस्त को प्रातः 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विकास खंड चकरनगर के वार्ड संख्या 05 छिबरौली में क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत-31 नीमरी में ग्राम पंचायत सदस्य, विकास खंड सैफई के वार्ड संख्या-31 हैंवरा में क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत-02 कथुआ, 29-अतिराजपुर में ग्राम पंचायत सदस्य, विकास खंड बसरेहर के वार्ड संख्या 46 किल्ली सुल्तानपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य, विकास खंड जसवंतनगर के ग्राम पंचायत 10-निलोई, 13-भैसान, 23-फुलरई में ग्राम पंचायत सदस्य व 11-आलमपुर नरिया में ग्राम प्रधान, विकास खंड ताखा के ग्राम पंचायत 05-बदकनशाहपुर, 11-सरसईनावर, 13-कौआ में ग्राम पंचायत सदस्य, विकास खंड बढ़पुरा के ग्राम पंचायत 35-बुलाकीपुर लुहन्ना में ग्राम पंचायत सदस्य एवं विकास खंड महेवा के ग्राम पंचायत 19-जयमलपुर व 38-सराय जलाल में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर उप चुनाव होगा।
उन्होंने बताया कि इस उप निर्वाचन में प्रधान ग्राम पंचायत एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने व उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिह्न आवंटन तथा मतगणना का कार्य संबंधित विकास खंड मुख्यालय (क्षेत्र पंचायत कार्यालय) पर होगा। परिणाम की घोषणा संबंधित विकास खंड मुख्यालय (क्षेत्र पंचायत कार्यालय) पर की जाएगी।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि इस कार्य के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। विकास खंड चकरनगर के लिए निर्वाचन अधिकारी विक्रांत सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रवीण शाक्य, सैफई हेतु अखिलेश कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी रघुवीर सिंह, जसवंतनगर हेतु निर्वाचन अधिकारी डा. सुनील कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी महेश राजपूत, ताखा हेतु निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार, सहायक निर्वाचन आधिकारी अखिलेश यादव, बढ़पुरा हेतु निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी भुवनेश कुमार, बसरेहर हेतु निर्वाचन अधिकारी डा. शरद कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी ऊदल सिंह, महेवा हेतु निर्वाचन अधिकारी डा. अजय कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश चौबे बनाए गए हैं। इसके अलावा रिजर्व में भी स्टाफ रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।