Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इटावा सड़क हादसे में पिता-दो बेटों की मौत, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर; मौके पर तोड़ा दम

    Updated: Sun, 04 Jan 2026 10:53 PM (IST)

    इटावा में आगरा-इटावा हाईवे पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जमुनाबाग गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवा ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    आगरा-इटावा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा।

    संवाद सहयोगी, जसवंतनगर। आगरा-इटावा हाईवे पर ग्राम जमुनाबाग के पास रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारे जाने के बाद पिता व दो पुत्रों की सड़क पर गिरने से मौत हो गई। बाइक सवार हेलमेट नही लगाये था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनके शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया।

    फिरोजाबाद जनपद के थाना नगला खंगर के ग्राम कौरारीखेड़ा निवासी 40 वर्षीय विनीत कुमार अपने पुत्र 10 वर्षीय मोहित व 8 वर्षीय निशांत कुमार के साथ अपनी ससुराल भिडरुआ सैफई एक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

    ग्रामीणों के अनुसार तेज गति से पीछे से ट्रक आ रहा था। जिसमें आगे जा रही बाइक को टक्कर मार दी। तीनों लोग उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे और सिर में चोटे आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इनकी पहचान कर स्वजन को सूचना दी। विनीत कुमार मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। हादसे ने उनके दो मासूम पुत्रों को भी छीन लिया। परिवार में उनका एक पुत्र 7 वर्षीय आयुष व पत्नी बचे है।

    थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि ट्रक की टक्कर से पिता पुत्रों की मौत हुई है। इनके स्वजन को सूचना दे दी गई है। उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। विनीत कुमार की जेब में मिले आधार कार्ड व डायरी से गांव में फोन करके पहचान की गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शवों को रखवाया गया है।