Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah Safari Park से आई खुशखबरी! 'रूपा' ने चार शावक जन्मे, अब बब्बर शेरों की संख्या हुई 22

    Etawah Safari Park | इटावा सफारी पार्क में शेरनी रूपा ने चार शावकों को जन्म दिया जिससे शेरों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। इनमें से 17 शावक इटावा सफारी पार्क में ही पैदा हुए हैं। रूपा की मेटिंग शेर कान्हा से हुई थी। सफारी प्रशासन शावकों की देखभाल में जुटा है। इन चार शावकों के अलावा 18 शेर शेरनी बचते हैं।

    By gaurav dudeja Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 21 Apr 2025 05:03 PM (IST)
    Hero Image
    रूपा के चार शावकों के जन्म के बाद बब्बर शेरों का कुनबा बढ़ा। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, इटावा। इटावा सफारी पार्क में शेरनी रूपा द्वारा रविवार की रात्रि को तीन शावकों को जन्म देने के बाद शेरों का कुनबा बढ़कर 22 का हो गया है। इनमें से 17 ने इटावा सफारी पार्क में जन्म लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस बब्बर शेर दूसरी पीढ़ी के हैं। पांच को गुजरात से लाया गया था। इन चार शावकों को अगर हटा दिया जाए तो 18 शेर शेरनी बचते हैं। इनमें 12 शेरनी हैं, जबकि छह शेर हैं।

    शेरनी रूपा ने चार शावकों को दिया जन्म

    शेरनी रूपा की मेटिंग गुजरात से आए शेर कान्हा से पांच जनवरी को हुई थी। प्रसव की संभावित तिथि 17 अप्रैल से 21 अप्रैल होने के कारण सफारी प्रशासन पूरी तरह से सजग था, जिसके चलते शेरनी रूपा ने 20 अप्रैल की रात्रि को चार शावकों को जन्म दिया।

    इससे पूर्व सफारी पार्क की शेरनी रूपा की मां जेसिका ने वर्ष 2016 में दो नर शावक सिंबा व सुल्तान, वर्ष 2017 में नर शावक बाहुबली, वर्ष 2019 में दो मादा व एक नर शावक रूपा, सोना और भरत तथा वर्ष 2020 में दो मादा शावक गार्गी व नीरजा को जन्म दिया है।

    इटावा सफारी पार्क में मौजूद डेढ़ वर्षीय बब्बर शेर अज्जू। सफारी पार्क

    इसके अतिरिक्त सफारी पार्क की दिवंगत शेरनी जेनिफर, जो 25 सितंबर 2020 को गुजरात से लाई गई थी और जिसकी मां जेसिका है, उसने वर्ष 2020 में नर शावक केसरी तथा अगस्त-22 में एक नर शावक विश्वा को जन्म दिया था। यहां पर पैदा हुई बब्बर शेरनी नीरजा द्वारा भी 16 मार्च 2025 में तीन शावकों को जन्म दिया जा चुका है, जो वर्तमान में एक माह से अधिक के हो चुके हैं।

    शेरनी नीरजा द्वारा इन तीनों शावकों को लालन पालन किया जा रहा है। इस प्रकार सफारी पार्क में रूपा के चार नवजात शावकों के समेत अब तक 17 शावकों ने जन्म लिया है।

    इटावा सफारी पार्क में अपने शावकों के साथ बैठी शेरनी नीरजा। सफारी पार्क

    शेरनी नीरजा ने भी दिया था तीन शावकों को जन्म

    निदेशक डॉ. अनिल पटेल ने बताया कि तीनों नवजात शावक व मादा बब्बर शेरनी की विशेष देखभाल पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शेरनी रूपा एवं नवजात शावकों के स्वास्थ्य एवं व्यवहार पर पशुपालन विभाग के डॉ. आरके सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सफारी पार्क के वन्यजीव चिकित्सक डॉ. रोबिन सिंह यादव एवं डॉ. शैलेंद्र सिंह द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।

    सफारी पार्क में नवजात शावकों के जन्म लेने से वर्तमान में बब्बर शेरों की संख्या 22 हो गयी है। जिसमें से 17 बब्बर शेर इटावा सफारी पार्क में पैदा हुए हैं और इनमें से 10 बब्बर शेर दूसरी पीढ़ी के हैं।

    इसे भी पढ़ें- UP News: सफारी पार्क में होली की खुशखबरी, शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को जन्म दिया