Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSP की मां की तबीयत हुई खराब, इमरजेंसी वार्ड से जबरन डॉक्टर को उठा ले गए पुलिसकर्मी

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 12:44 PM (IST)

    इटावा में एसएसपी की मां की तबीयत बिगड़ने पर पुलिस कर्मियों द्वारा एक डॉक्टर को जबरन अस्पताल से ले जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से गुस्साए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने ओपीडी सेवा ठप कर दी और दोषियों के खिलाफ एफआईआर की मांग की। सीएमओ के आश्वासन के बाद सेवा बहाल हुई।

    Hero Image
    चिकित्सक कक्ष में ताला देख परेशान हो रहे मरीज। जागरण

    जागरण संवाददाता, इटावा। जागरण संवाददाता, इटावा। एसएसपी की मां की तबीयत खराब होने पर बुधवार को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा चिकित्सक को जबरन ले जाने का मामला सामने आया है। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व पदाधिकारियों में गुस्सा फूट पड़ा। काफी संख्या में राज्य कर्मचारी यूनियन, पीएमएस यूनियन व डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन से जुड़े तमाम पदाधिकारी गुरुवार की सुबह जिला अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने चिकित्सक के साथ घटित हुई घटना को लेकर खूब हंगामा काटा और ओपीडी सेवा ठप करा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सक कक्ष, दवा वितरण कक्ष में ताला डालकर बंद करा दिया। इसके बाद सभागार में सीएमएस के सामने चिकित्सक को ले जाने के मामले का विरोध करते हुए तथा चिकित्सक को जबरन ले जाने वाले पुलिस कर्मियों पर एफआईआर कराने की जिद पर अड़ गए।

    ऐसे मामला बढ़ता देख सीएमओ डॉ बृजेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और हंगामा काट रहे यूनियन के पदाधिकारियों व पीड़ित चिकित्सक से बातचीत कर उनको समझाया और मामले को लेकर उचित कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया, जिसके बाद ओपीडी सेवा बहाल कराई गई।

    पीड़ित चिकित्सा डा. राहुल बाबू ने बताया कि वह बुधवार की रात फार्मासिस्ट शरद यादव के साथ इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर थे, इस दौरान रात लगभग 11 बजे उनको तथा फार्मासिस्ट को सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक अपने तीन-चार पुलिस कर्मियों सहित आकर उठा ले गए। उन्होंने प्रार्थना पत्र में लिखा कि कर्मचारियों के साथ पुलिस के द्वारा गाली गलौज एवं धक्का मुक्ति की गई कांस्टेबल में सबसे अधिक बदतमीजी की। जबकि थाने में एक उपनिरीक्षक ने मेरा मोबाइल, उन्होंने कहा कि थाने में काफी बदतमीजी के बाद हमें एसएसपी चौराहे पर ले जाया गया जहां पर एसएससी से बात करने के बाद पता चला कि उनकी मां को देखने के लिए प्राइवेट चिकित्सक पहुंच गए हैं तो पुलिस कर्मियों द्वारा चौराहे पर ही छोड़ दिया गया।

    यह भी पढ़ें- हाईवे पर चलती कार के ऊपर बैठकर स्टंट, बनाई Insta Reel, Video Viral होते ही कटा भारी चालान

    सीएमओ डॉक्टर बृजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड से जबरन चिकित्सक को ले जाना कानून के खिलाफ है उन्होंने कहा कि यदि ऐसी कोई समस्या थी तो पहले अस्पताल के अधीक्षक या फिर मुझसे संपर्क कर लिया जाता। तो अन्य किसी चिकित्सक को वहां भेजा जाता।