Updated: Mon, 02 Jun 2025 07:12 PM (IST)
भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में एक सेना के जवान की तबीयत बिगड़ने से इटावा में मौत हो गई। कानपुर के पास पेट में दर्द होने पर उन्हें इटावा जंक्शन पर उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी मृत्यु हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जवान मेरठ में तैनात थे और छुट्टी से लौट रहे थे।
जागरण संवाददाता, इटावा। भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रहे सेना के जवान की तेजस राजधानी एक्सप्रेस में तबीयत बिगड़ गई। रेलवे कंट्रोल की सूचना पर रविवार रात ट्रेन को जंक्शन पर रोक कर आरपीएफ ने जवान को उतारा। यहां रेलवे के डाक्टरों के प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर जवान को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां रात 12 बजे जवान की मृत्यु हो गई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जीआरपी ने स्वजन को सूचना देकर शव का सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम कराया। गाड़ी संख्या 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के एच-1 कोच के एच-16 सीट पर 35 वर्षीय जितेन्द्र हुट्टा पुत्र सत्य नारायण हुटटा निवासी बौद्ध थाना बौद्ध ओडिशा यात्रा कर रहे थे। वह मेरठ में आर्मी एयर डिफेंस में तैनात थे। वह छुट्टी से वापस ड्यूटी पर जा रहे थे।
रविवार रात कानपुर सेंट्रल स्टेशन से ट्रेन के निकले के बाद अचानक उनके पेट में तेज दर्द उठा। उन्होंने ट्रेन के टीटीई के साथ रेलवे कंट्रोल को इसकी सूचना दी। रात करीब 10 बजकर 5 मिनट पर यात्री की सूचना पर इटावा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन रोककर स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना एवं आरपीएफ कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने बीमार यात्री जितेन्द्र कुमार को जंक्शन पर उतारकर उनका उपचार किया गया।
हालत में सुधार न होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां रात करीब 12 बजे यात्री की मृत्यु हो गई। जीआरपी थानाध्यक्ष शैलेष निगम ने बताया कि सेना के जवान के पेट में दर्द होने पर आरपीएफ ने ट्रेन से उतारा था। जिला अस्पताल में मृत्यु हो जाने के बाद उनके विभाग के लोगों के इटावा पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।