Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इटावा महोत्सव मेले को जिलाधिकारी ने 20 दिन और बढ़ाया, एक माह तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ समापन

    Updated: Sun, 04 Jan 2026 11:11 PM (IST)

    इटावा महोत्सव, जो 116 साल पुरानी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, एक महीने के सफल आयोजन के बाद समाप्त हो गया। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने मेले क ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    जागरण संवाददाता, इटावा। इटावा की सांस्कृतिक विरासत का 116 वर्ष पुराना गवाह जिले का वार्षिक उत्सव बन चुके इटावा महोत्सव का एक माह तक चले आयोजन के बाद रविवार को विधिवत समापन किया गया। महोत्सव समिति के अध्यक्ष व जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने पंडाल के कार्यक्रमों के समापन के साथ सम्मान समारोह के बीच महोत्सव मेले को 20 दिन बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इटावा महोत्सव अपने आप में अपनी सांस्कृतिक समृद्धि के लिए पहचाना जाता है।

    यही कारण है कि इस महोत्सव को देश के नामी महोत्सव में शामिल किया गया है उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से न सिर्फ जनपद को एक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में बड़ा सौभाग्य मिला, बल्कि यहां के लोगों के लिए भी यह लोक पर्व है। उन्होंने पूरे आयोजन के लिए जनपद वासियों को भी बधाई दी।

    प्रदर्शनी समिति और जनपद के लोगों को दी बधाई

    एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने आयोजन के लिए प्रदर्शनी समिति व जनपद के लोगों को बधाई दी। एडीएम न्यायिक संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने पहली बार महोत्सव में सहभागिता की और उनका यह अनुभव बहुत ही अच्छा रहा, उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में महोत्सव को बार सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए भी कई कार्य कराए गए हैं। इसी के साथ जनपद के लोगों को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागिता व आयोजन में शामिल होने के लिए भी बधाई दी।

    समिति जनरल सेक्रेटरी व एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव ने कहा कि उनके लिए यह काफी भावुक कर देने वाला क्षण है, उन्होंने एक माह तक महोत्सव पंडाल में चले कार्यक्रमों के सकुशल सम्पन्न होने शुभकामनाएं दीं। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संयोजक, प्रयोजक, विभिन्न अधिकारियों, सुरक्षा, स्वच्छता आदि में सहभागी रहे कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। संचालन डा. कुश चतुर्वेदी ने किया। मंच पर प्रखर गौर ने भजन, अजीत नारायण चतुर्वेदी ने महोत्सव विदाई गीत, विशंभर नाथ भटेले व रौनक इटावी ने अपने गीत व गजलों के माध्यम महोत्सव की विदाई का वर्णन किया।

    यह लोग रहे मौजूद

    एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया, रोहित मौर्य, सीओ सिटी अभय नारायण राय, तहसीलदार राजकुमार, नुमाइश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट प्रेम शंकर शर्मा, एसएच नकवी, विजय नारायण सिंघल, ठेकेदार रूप किशोर अग्रवाल, नुमाइश कार्यालय के लिपिक शिवचरण राठौर, कमलेश कुमार, आनंद कुमार, रघुराज सिंह, महेंद्र कुमार।

    महोत्सव के समापन समारोह के बाद में बुद्धा पार्क में आतिशबाजी का आयोजन किया गया। सतरंगी आतिशबाजी के बीच जिलाधिकारी, एसएसपी, एडीएम, जनरल सेक्रेटरी समेत ताजमहल, लाल किले की प्रतिकृतियों और सतरंगी झरने जैसी आतिशबाजी ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। बड़ी संख्या में लोग आतिशबाजी का नजारा देखने के लिए मौजूद रहे। आतिशबाजी कलाकारों को भी सम्मानित किया।
    कार्यक्रम का संचालन प्रखर गौड़ ने किया।