पिता के जीवित रहते मां ने की दूसरी शादी, गुस्साए बेटे ने गला घोटने के बाद कार से कुचला
इटावा में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या की साजिश रची क्योंकि उसने अपने पिता के जीवित रहते दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली थी जिससे सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई। बेटे और उसके दोस्तों ने पहले गला घोंटा और फिर दुर्घटना दिखाने के लिए शव को कार से कुचल दिया। पुलिस ने सीसी कैमरे के फुटेज से हत्या का खुलासा किया।

जागरण संवाददाता, इटावा। Etawah News: पिता के जीवित रहते मां के दूसरे व्यक्ति से शादी कर लेने से सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने एवं लोगों के तानों से तंग आकर बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर मां की हत्या की साजिश रच डाली। 28 जुलाई को दवा दिलाने के बहाने बाइक से मां को लाकर बलरई के खंदिया यमुना पुल पर कार सवार साथियों के साथ मिलकर अंगौछे से पहले गला घोंटा, फिर घटना को दुर्घटना दर्शाने के लिए सड़क पर शव फेंककर कार से कुचल दिया। पुलिस ने सीसी कैमेरे के फुटेज के जरिये हत्यारोपित बेटे और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का राजफाश किया। उसके तीन साथी अभी फरार हैं।
रविवार को एएसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया बलरई के फकीरे की मड़ैया गांव के पास 28 जुलाई की रात यमुना पुल पर सड़क किनारे महिला का खून से लथपथ शव मिला था। 30 जुलाई को उसकी पहचान आगरा के जैतपुर थाना के ग्राम बिटोना निवासी संजय शर्मा की पत्नी यशोदा देवी के रूप में मृतका के दूसरे पति रामनिवास शर्मा ने की। उसने हत्या की आशंका जता मुकदमा दर्ज कराया था।
सीओ जसवंतनगर आयुषी सिंह के निर्देशन में बलरई पुलिस घटना की जांच कर रही थी। पुलिस ने सीसी कैमरे के फुटेज जांचे तो महिला अपने पहले पति के बेटे आगरा के जैतपुर थाना के गढ़़ी रमपुरा निवासी कौशल के साथ बाइक से जाती दिखी।
पुलिस ने कौशल को गिरफ्तार किया तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। बताया कि पिता संजय शर्मा के जीवित रहते मां ने पड़ोस के गांव के रामनिवास शर्मा से शादी कर ली थी। इससे परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल हो गई थी। इस वजह से उसकी शादी भी नहीं हो पा रही थी। इसी के चलते उसने दोस्त सत्यवीर सिंह के साथ मिलकर मां की हत्या की साजिश रची।
28 जुलाई को बाइक से मां को दवा दिलाने का बहाना बनाकर इटावा लाया। खंदिया नदी पुल पर साथी कार लेकर आ गए। वहां से मां को कार में बैठा लिया। पुल पर कार के पहुंचते ही अंगौछे से मां का गला घोंटा। इसके बाद सड़क पर फेंक दिया। तीन-चार बार कार को आगे-पीछे कर मां को कुचलकर भाग गए।
एएसपी सिटी ने बताया हत्या में कौशल के गांव का बाबी और जैतपुर थाने के कमतरी निवासी रजत को गिरफ्तार किया गया। उसके तीन साथी सत्यवीर, कबीर एवं सौरभ फरार हैं। हत्या में प्रयुक्त कार एक प्रधान की है, जिसे बाबी चलाता था। कार व बाइक के साथ महिला के मोबाइल को बरामद किया गया है, जिसे कौशल ने जलाकर नष्ट कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।