Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा में दर्दनाक हादसा: गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर मौत

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 07:37 AM (IST)

    इटावा में गिट्टी लदे ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है। ट्रक चालक भ ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, इटावा। पछायगांव थाना क्षेत्र के उदी भांवर गांव के पास गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है। चालक भाग गया है। दोनों बाइक सवार युवक फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर के रहने वाले हैं।

    जीतू राजपूत (27) निवासी नगला गुमानी थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद व मोहित (18) पुत्र रामरतन निवासी मड़ैया नादिया थाना नगला खंगर फिरोजाबाद अपने तीन दोस्तों के साथ उदी से अपने घर दो बाइकों पर सवार होकर जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही वे ग्राम भांवर के पास पहुंचे तभी एक दूसरे को ओवर टेक करने के चक्कर में इनकी बाइक सड़क के बीच में आ गई और फिसल गई, जिससे दोनों युवक गिर पड़े, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे गिट्टी से लदे ट्रक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया।

    जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक पर सवार तीन युवक बच गए। यह लोग बढ़पुरा क्षेत्र के उधन्नपुरा गांव में बिजली विभाग की केबल डालने का काम करते हैं। प्रभारी निरीक्षक पछायगांव सुधीर कुमार ने बताया कि ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत हुई है, इनके स्वजन को सूचना दे दी गई हैं।

    यह भी पढ़ें- बिना ऑर्डर किए घर आया अनजान पार्सल...खोल कर देखा तो उड़ गए होश, मेरठ में सामने आया हैरान करने वाला मामला