Etawah 12th Topper CBSE 2025 Results: इंटर में नारायण कॉलेज की ध्रुविका शर्मा ने 97.8 फीसदी अंक पाकर रचा इतिहास
इटावा में सीबीएसई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित हो गए हैं। नारायण कॉलेज की ध्रुविका शर्मा ने 97.8% अंक प्राप्त कर टॉप किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस बार भी टॉप टेन की सूची में छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है।

जागरण संवाददाता, इटावा। सीबीएसई के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे मंगलवार को दोपहर बाद घोषित कर दिए गए। परीक्षा नतीजों की घोषणा होते ही छात्र छात्राओं में अपना अपना परिणाम जानने की होड़ लगी रही। छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल छा गया।
इंटरमीडिएट में नारायण कॉलेज आफ साइंस एंड आर्ट्स की छात्रा धु्विका शर्मा 97.8 प्रतिशत अंक पाकर इतिहास रचा। इसके साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल की अदिति यादव 97.4 एवं केंद्रीय विद्यालय के प्रतीक राव 97.4 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे और संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री स्कूल के सिद्धांत भदौरिया 97.2 प्रतिशत अंक पारक तीसरे स्थान पर रहे।
जिले में केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय मिलाकर सीबीएसई के कुल 36 विद्यालय हैं। मंगलवार दोपहर अचानक सीबीएसई की आफीशियल वेबसाइट पर परीक्षा नतीजे घोषित होने की जानकारी मिलते ही छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
टाप टेन की सूची में इस बार भी छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ते हुए बाजी मार ली। छात्राओं ने अपनी श्रेष्ठता एक बार फिर बरकरार रखी। जिले को टापर देने का श्रेय इस बार नारायण कॉलेज आफ साइंस एवं आर्ट्स को गया है। बाकी टॉपर देने वाले स्कूलों में शहर के लगभग सभी नामी गिरामी स्कूल शामिल हैं। वहीं सैफई के एसएस मेमोरियल ने भी टॉप टेन की सूची में अपना स्थान बनाया है।
जिले की टॉप टेन की सूची में करीब 17 छात्र छात्राएं शामिल हैं जिसमें छात्राओं की संख्या छात्राें की अपेक्षा अधिक है।टापर्स में इतिहास रचने वाली छात्रा ध्रुविका शर्मा नारायण कॉलेज आफ साइंस एंड आर्ट्स के प्रिंसिपल डा धर्मेद्र शर्मा की पुत्री है। उन्होंने कला वर्ग से इंटरमीडिएट की परीक्षा दी। पॉलिटिकल साइसं में 98, भूगोल में 99, इकोनोमिक्स में 96, इंग्लिस में 98 और फाइनेस में 98 अंक हासिल किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।