Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CBSE 2025 Results: उत्तर प्रदेश के टॉपर्स की लिस्ट, किस जिले में किसने मारी बाजी, यहां जानिए अपने शहर का टॉपर

    Updated: Tue, 13 May 2025 03:01 PM (IST)

    सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में सफल परीक्षार्थियों का प्रतिशत 80.10 फीसद रहा है जिनमें लड़कियों का सफलता प्रतिशत 85.82 फीसद और लड़कों का 76.10 फीसद रहा। सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 3653 स्कूलों से 346799 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

    Hero Image
    CBSE 2025 Results: उत्तर प्रदेश के टॉपर्स की लिस्ट। जागरण ग्राफिक्स

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में सफल परीक्षार्थियों का प्रतिशत 80.10 फीसद रहा है, जिनमें लड़कियों का सफलता प्रतिशत 85.82 फीसद और लड़कों का 76.10 फीसद रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 3653 स्कूलों से 346799 छात्रों ने परीक्षा दी थी। सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की परीक्षा के लिए 35515 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 206819 छात्र और 143696 छात्राएं थीं। इनमें से 203985 छात्रों और 142814 छात्राओं कुल 346799 ने परीक्षा दी थी।

    फर्रुखाबाद: 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आर्यन ने जिला किया टॉप

    वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर के छात्र आर्यन गुप्ता ने 98.8  प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टाप किया, वहीं रोजी पब्लिक स्कूल के छात्र अरुन कटियार ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप-10 में दूसरे स्थान पर रहे। आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा अंशिका राठौर ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

    लखनऊ में 12वीं में अनुष्का को 99 प्रतिशत अंक

    सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं की परीक्षा में लखनऊ की अनुष्का को 99 प्रतिशत अंक मिले हैं। अनुष्का रानी लक्ष्मी बाई कालेज की छात्रा हैं। एलपीएस साउथ सिटी की आंचल भारद्वाज को 98.8 प्रतिशत और एलपीएस सेक्टर डी की हर्षिता को 98.6 प्रतिशत अंक मिले हैं। अनुभूति वर्मा को 97.8 प्रतिशत नंबर मिला है।

    प्रयागराज के सर्वज्ञ को मिले 97 प्रतिशत अंक

    प्रयागराज में टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्र सर्वज्ञ ने 12वीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वाणिज्य वर्ग के सर्वज्ञ ने हर विषय में बेहतर प्रदर्शन किया है। अर्थशास्त्र में 100, गणित में 99, योग में 96, एकाउंट में 99, बिजनेस में 99 अंक प्राप्त किये हैं। इसी विद्यालय की वंशिका ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

    वाराणसी के श्रेयांस को 500 में 497 अंक

    सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के श्रेयांस गुप्ता को मानविकी ग्रुप में 497 अंक मिले हैं। यहां की मन्नत आनंद ने 496 अंक प्राप्त किए हैं।

    इटावा: 12वीं में ध्रुविका को मिले 97.8 प्रतिशत अंक

    इटावा : सीबीएसई की कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में नारायन कालेज आफ साइंस एण्ड आर्टस की छात्रा ध्रुविका शर्मा ने 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में सर्वाधिक अंक पाए है। वह कला वर्ग से थी। उनके अंग्रेजी में 98, राजनीति विज्ञान में 98, भूगोल में 99, पेटिंग में 98 व अर्थशास्त्र में 96 नंबर आए है। दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा अदिति यादव 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही है। जब कि संत विवेकानंद के सिदांत सिंह 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे है।

    बरेली में डीपीएस की यशस्वी, स्तुति को इंटरमीडिएट में मिले 99.6 प्रतिशत अंक

    बरेली में डीपीएस स्कूल के यशस्वी और स्तुति वर्मा 99.6% अंक मिले। वहीं, जीआरएम के केशव भाटिया ने 99.4% अंक पाए। रिजल्ट आउट होने पर डीपीएस, माधवराव सिंधिया, बीबीएल, सेक्रेड हार्ट समेत दो दर्जन  स्कूलों में जश्न का माहौल रहा। शिक्षक और अभिभावकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

    मथुरा। श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र तरुण 99.7 प्रतिशत अंक के साथ जिले में अव्वल रहे।

    कानपुर में डीपीएस कल्याणपुर के छात्र आशुतोष जालान ने 99.2 प्रतिशत और सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर कौशलपुरी में मुद्रा शुक्ला ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर कौशलपुरी में अनन्या वाजपेई ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अनन्या ने दसवीं में 94.8 प्रतिशत हासिल किए थे। अनन्या के अनुसार वह डाक्टर बनना चाहती हैं। 

    आगरा में जिले के होनहारों का शानदार प्रदर्शन 

    आगरा में डीपीएस स्कूल की श्रृष्टि गुप्ता ने 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में शीर्ष स्थान हासिल किया। उनके बाद विनायक अग्रवाल ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जीडी गोयनका स्कूल की वार्या मल्होत्रा ने भी 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

    वहीं, डीपीएस स्कूल के प्रत्युष सिंह ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन छात्रों की मेहनत और लगन ने न केवल उनके स्कूलों बल्कि पूरे आगरा का नाम रोशन किया है।

    शामली जिले की सावी जैन ने देश में टॉप किया है। सावी जैन ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर जिले के साथ देश में पहली रैंक हासिल की है। सावी स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रही हैं।

    मेरठ के करण पिलानिया ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। वह स्कूल की तरफ से जेईई टॉपर भी रहे हैं। करण  सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। वहीं, बीआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कैली के छात्र तन्मय अग्रवाल ने इंटर में 98.6 % (493) अंक प्राप्त किए हैं।

    शाहजहांपुर में आयुषी के 99.4 प्रतिशत अंक

    शाहजहांपुर: सीबीएसई 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी हो गया। कर्नल एकेडमी की छात्रा आयुषी मिश्रा के जिले में सबसे अधिक 99.4 प्रतिशत अंक आए हैं।

    कला संकाय की छात्रा आयुषी को तीन विषय अंग्रेजी, इतिहास व कला में 100-100 अंक मिले है। भूगोल में 98 व राजनीति विज्ञान में 99 अंक आए हैं।

    बुलंदशहर में डीपीएस की छात्रा रिद्धिमा सिंह ने जिला टॉप किया है। रिद्धिमा सिंह ने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं।

    ऐसे देखें अपना रिजल्ट

    सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए इन ऑफिशियल वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    • cbse.gov.in
    • cbseresults.nic.in
    • results.cbse.gov.in

    एसएमएस से देखें रिजल्ट

    छात्र सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट, डिजिलॉकर के अलावा एसएमएस से भी नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में cbse10 <रोल नंबर> या cbse12 <रोल नंबर> (स्कूल नंबर) (सेंटर नंबर)” को 7738299899 पर भेजना होगा।

    डिजिलॉकर से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर एप एवं पोर्टल से भी नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके लिए आपको डिजिलॉकर पर मांगी गई डिटेल भरकर साइन इन /लॉग इन कर लेना है।