Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी के सामने युवती से संबंध बनाता था इंजीनियर, इटावा के चर्चित हत्याकांड में बड़ा खुलासा

    इटावा में एक इंजीनियर की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि इंजीनियर की पत्नी और किराएदार युवती ने मिलकर उसकी हत्या की थी। दोनों इंजीनियर की प्रताड़ना से तंग थीं। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि युवती की तलाश जारी है। इस सनसनीखेज हत्याकांड की पूरी कहानी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 13 Jan 2025 07:44 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, इटावा। वृंदावन कालोनी में इंजीनियर राघवेंद्र यादव की हत्या कर दी गई। पुलिस की जांच में राजफाश हुआ कि पत्नी ने ही किराएदार युवती के साथ मिलकर हत्या की थी। दोनों राघवेंद्र की प्रताड़ना से त्रस्त थीं। पत्नी आंखों के सामने गैर से संबंध बनाने के बावजूद मानसिक उत्पीड़न बर्दाश्त कर चुप थी तो युवती वीडियो प्रचलित किए जाने की धमकी से दबाव में थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ने मुंह दबाकर हत्या के बाद हादसे का रूप देने के लिए प्लास्टिक की चारपाई में नीचे से आग लगा दी थी। इस वजह से इंजीनियर के कमर से नीचे का हिस्सा ही जला था। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हेड इंजरी आई है। यानी सिर पर कोई वजनदार चीज से प्रहार किया गया था।

    पुलिस ने किरन यादव को किया गिरफ्तार

    बीटेक के छात्र प्रशांत उर्फ प्रिंस यादव ने रविवार को मां किरन यादव और वर्षा यादव के विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने किरन यादव को गिरफ्तार कर लिया है जबकि वर्षा की तलाश है। प्रशांत के अनुसार वर्षा अछल्दा वाले पुराने मकान में रहती थी और पिता के उससे संबंध थे।

    उसने बताया कि पिता उसे तीन साल से हास्टल में रखे हुए थे। किरन ने पूछताछ में बताया कि शुक्रवार रात राघवेंद्र उसे और वर्षा को लेकर नुमाइश घूमने गए थे। उसको साजिश महसूस न हो, इसलिए घर लौटने के बाद वर्षा उसके कमरे में जाकर साथ में सो गई। पति एक सिरप पीते थे, उसमें वर्षा ने नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद मुंह पर रजाई डालकर दम घोंट दिया और गला भी दबाया।

    बाद में प्लास्टिक की चारपाई में आग लगा दी थी। खुद को कमरे में बंद कराने के साथ ही वर्षा को घर से भगा दिया था। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि वर्षा की तलाश की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें: UP में सिविल इंजीनियर की संदिग्ध मौत! कमरे में मिला जला हुआ शव; पत्नी घर पर थी, मगर... जांच में जुटी पुलिस