Bijli Bill: यूपी के इस शहर में बकायादारों को रात में फोन करेगा बिजली विभाग, 53 करोड़ से अधिक का है बकाया
Bijli Bill उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बिजली का बिल जमा न करने वालों के लिए विभाग ने एक नया अभियान शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बकायादारों से फोन करके बिल का भुगतान कराने के लिए कहेंगे। कनेक्शन लेने के बाद बिल जमा न करने वालों की विभाग रात के समय फोन करके नींद खराब करेगा।

जागरण संवाददाता, इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बिजली का बिल जमा न करने वालों के लिए विभाग ने एक नया अभियान शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बकायादारों से फोन करके बिल का भुगतान कराने के लिए कहेंगे।
कनेक्शन लेने के बाद बिल जमा न करने वालों की विभाग रात के समय फोन करके नींद खराब करेगा। इसी के साथ शहर में 3146 बकायेदारों को भी बिल जमा करने के लिए दिन-रात फोन किया जा रहा है। जिले में बिजली विभाग के द्वारा बकाया बिल की वसूली के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन बकायादार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे।
रात के समय बकाएदारों को फोन करेगा विभाग
विभाग के द्वारा चलाए गए फोन के द्वारा बकाया का भुगतान करने के लिए उपभोक्ताओं याद दिलाना है। इसके अंतर्गत अधिशासी अभियंता से लेकर विभाग के सभी अधिकारी व लाइनमैन भी रात के समय बिजली का बिल जमा न करने वालों की नींद खराब कर बकाया बिल जमा करने की बात कहेगा। इसमें ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद बिल जमा ही नहीं किया।
ऐसे उपभोक्ताओं को सर्वप्रथम फोन के द्वारा रात में काल करके बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए कहा जाएगा। अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल ने बताया कि जिले में कुल 29 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके द्वारा कनेक्शन तो लिया गया लेकिन बिल जमा नहीं किया जा रहा है। ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार करके जिले के तीनों खंडों में दी गई है।
इसे भी पढ़ें: यूपी में बिजली विभाग का बड़ा एलान; उपभोक्ताओं को देने जा रहा है यह बड़ी सौगात- कर दी शुरूआत
सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इन उपभोक्ताओं को फोन करके बिल जमा करने की अपील करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में बकाया बिजली बिल के लिए चलाए जा रहे अभियान भी निरंतर चलते रहेंगे।
शहर में 3146 बकायेदारों को किया जा रहा फोन अधिशासी अभियंता प्रथम श्रीप्रकाश ने बताया कि शहर क्षेत्र में अभी कुल 3146 बकायादार हैं। इन उपभोक्ताओं पर 53 करोड़ 70 लाख रुपये बकाया।
शहर क्षेत्र में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को ऐसे उपभोक्ताओं की फोन नंबर सहित सूची दी गई है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी ऐसे उपभोक्ताओं को फोन कर रहे हैं। रात हो चाहें दिन विभाग के द्वारा बकायेदारों को फोन किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।