UPPCL: बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिल जमा न करने वालों के उखाड़े मीटर; अभी जारी रहेगा अभियान
यूपी में बिजली विभाग ने बकाया बिलों के भुगतान में चूक करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया है। इस दौरान विभाग ने उपभोक्ताओं के मीटर उखाड़ दिए हैं। अभियान के तहत छह महीने से अधिक समय से बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के मीटर हटाए गए हैं। बिजली विभाग ने चेतावनी दी है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

जागरण संवाददाता, इटावा। बिजली विभाग ने शहर क्षेत्र में बिजली का बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 12 उपभोक्ताओं के मीटर विभाग की ओर से उखाड़े गए हैं।
रविवार को शहर क्षेत्र के गुरुतेग बहादुर बिजली उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र मुहल्ला करौल व साबितगंज में अवर अभियंता रतन भूषण ने टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की।
बिजली विभाग ने उखाड़ फेंके मीटर
इस दौरान छह माह से अधिक समय पहले से बिल जमा न करने वाले कुरबान हुसैन, मोहम्मद उवैश, नीरज, शशी बीरेंद्र सिंह चौहान, जीवेश कुमार, रचना, मोहम्मद इस्लाम, ममता, सूर्यकांत, विश्वनाथ, सारिका त्रिपाठी व कृष्ण कुमार के मीटर टीम के द्वारा उखाड़े गए।
यह भी पढ़ें- यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी, जन्माष्टमी पर दो दिन 24 घंटे मिलेगी बिजली
यह अभियान लगातार रहेगा जारी
अवर अभियंता रतन भूषण ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। जो भी उपभोक्ता कार्रवाई से बचना चाहते हैं वे समय रहते बिजली के बिल का भुगतान करें और बिजली चोरी कतई न करें। पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।