Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसों से निपटने के लिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फायर ब्रिगेड समेत 4 जवान तैनात, पेट्रोलिंग वाहनों पर लगेगा GPS

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 12:24 PM (IST)

    आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसों से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड समेत चार जवान तैनात किए गए हैं। पेट्रोलिंग वाहनों पर जीपीएस लगाया जाएगा ताकि उनकी निगरा ...और पढ़ें

    Hero Image

    कुदरैल चौकी पर खड़ी फायर ब्रिगेड पर पुलिस कर्मी। 

    संवाद सूत्र, जागरण इटावा। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जनपद में थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत बनी कुदरैल चौकी पर सुरक्षा की दृष्टि से फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनाती कर दी गई है। फायर ब्रिगेड मशीन के साथ चार जवान भी तैनात किए गए हैं, जिससे एक्सप्रेस-वे पर वाहनों में आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जा सके जिससे कोई बड़ी घटना या अनहोनी से बचा जा सके।

    बताते चलें कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर पिछले सप्ताह हुई हृदय विदारक व दर्दनाक घटना में एक दर्जन से ऊपर लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर बीते चार दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर लगातार जरूरी दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताकि हादसों पर लगाम लग सके और वाहन चालक यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सड़क मार्ग पर अपनी यात्रा कर सकें। इसे लेकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जनपद में बनी कुदरैल चौकी पर फायर ब्रिगेड के चार जवानों सहित गाड़ी की तैनात की गई है।

    चौकी इंचार्ज कुदरैल बृजकिशोर ने बताया कि कानपुर आईजी के निर्देश पर भरथना से फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक्सप्रेस-वे की चौकी कुदरैल पर सुरक्षा की दृष्टि से तैनात कर दी गई है।

    बताया कि 30 से 40 किलोमीटर की एरिया में अगर कोई घटना होती है, तो फायर ब्रिगेड गाड़ी जवानों के साथ चौकी से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना होगी और कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच जाएगी जिससे कि कोई भी बड़ी घटना को रोका जा सके।

    यह भी पढ़ें- यूपी में कार सवारों ने पुलिस चेकिंग के दौरान बैरियर तोड़ते हुए पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दी कार, CCTV में कैद हुई वारदात



    एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना ना हो इसके लिए वाहनों की स्पीड कम की गई है। टोल कंपनी के अंतर्गत एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग करने वाली प्राइवेट गाड़ियां जो बिना जीपीएस सिस्टम के चल रही थीं, इनमें भी जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है, ताकि उनकी लोकेशन की जानकारी हो सके।

    यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया एक्सप्रेस-वे पर जो भी यूपीडा के सुरक्षा कर्मियों की गाड़ियां चल रही हैं, उनमें जीपीएस सिस्टम पहले से ही लगा है। टोल कंपनी के अंतर्गत लगी गाड़ियों पर जीपीएस सिस्टम लगाए जा रहे हैं।