Etah News: झोलाछाप के उपचार से युवक की मौत, स्वास्थ विभाग की टीम ने सील किया क्लीनिक
एटा के जैथरा में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर डॉक्टर की दुकान को सील कर दिया। मृतक के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पहले भी इस झोलाछाप के इलाज से कई लोगों की जान जा चुकी है जिसके बाद भी वह इलाज करता रहा।

संवाद सहयोगी, जैथरा (एटा)। कस्बा में झोलाछाप के उपचार से युवक की मृत्यु हाे गई थी। इसे लेकर गुरूवार को कस्बा जैथरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। जहां टीम ने पुलिस के साथ मिलकर झोलाछाप की दुकान सील कर दी। इससे पहले भी झोलाछाप के उपचार से तीन लोगों की जान जा चुकी हैं।
थाना जैथरा क्षेत्र के गांव नगला चेतराम निवासी विनय कुमार की झोलाछाप के उपचार से बुधवार को मृत्यु हो गई थी। इस पर स्वजन ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया था। साथ ही झोलाछाप पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया था। इसे लेकर सीएमओ के निर्देश पर गुरूवार को एसीएमओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने झोलाछाप की दुकान सील कर दी।
बता दें कि झोलाछाप सूरज कई सालों से लोगों का उपचार कर रहा है। जिसे लेकर इससे पहले भी तीन लोगों की उपचार के दौरान मृत्यु हो चुकी है। जिनमें समझौता होने के बाद फिर से वह लोगों का इलाज करने लगा था। वहीं थाना प्रभारी जैथरा रितेश ठाकुर ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विनय कुमार को बुखार आ रहा था। जिस पर झोलाछाप ने उसे ठीक करने की कहते हुए अपनी दुकान पर बुधवार को बुलाया था। जहां उसके चार ड्रिल लगाई थीं। इसके कुछ समय बाद युवक ने दम तोड़ दिया था। लेनदेन के वाद घटना में समझोता की चर्चा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।