Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए यूपी के विधायक भी उपवास पर; मारहरा में एमएलए के घर चल रहा अनुष्ठान

    Updated: Sun, 21 Jan 2024 03:40 PM (IST)

    Ram Mandir Inauguration UP News अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का एक दिन शेष है। यूपी में जगह जगह आयोजन हो रहे हैं। मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी इन दिनों उपवास पर हैं। उन्होंने तीन दिन का उपवास रखा है। घर में अनुष्ठान हो रहा है जलाई जा रही अखंड ज्योति। कई अन्य स्थानों पर भी किए गए आयोजन घंटे-घड़ियाल और शंख गूंजे पुरोहित ने सुनाई आंदोलन की गाथा

    Hero Image
    मारहरा विधायक के यहां चल रहा अनुष्ठान। घंटे-घड़ियाल और शंख गूंजे, पुरोहित ने सुनाई आंदोलन की गाथा

    जागरण संवाददाता, एटा। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व किए जा रहे आयोजनों में मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी ने तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू कर दिया। उपवास शुरू किया है और अखंड ज्योति प्रज्जवलित की। मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी ने अपने आवास पर तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू कराया है। उनके आवास पर अखंड ज्योति जलाई गई है, जो तीन दिन तक जलती रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम की शुरूआत के दौरान बड़ी संख्या में रामभक्त एकत्रित रहे तथा महिलाएं भी पहुंचीं। इस अवसर पर पुरोहित ने रामजन्म भूमि आंदोलन के संस्मरण लोगों को सुनाए। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह द्वारा राम मंदिर आंदोलन में दिए गए योगदान को लेकर चर्चा की।

    ये भी पढ़ेंः Ram Mandir: 400 KG का ताला; आर्थिक तंगी के हालातों में भी नहीं छोड़ी राम की आस्था, बनाया तीन लाख का अनोखा लॉक

    इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। अनुष्ठान को लेकर शिवगंज की गलियां सजाई गई हैं। जगह-जगह भगवा झंडे लगाए गए हैं। माहौल भक्तिमय बना हुआ है। विधायक ने परिवार सहित उपवास शुरू किया है। इंटरनेट मीडिया पर यह अनुष्ठान खूब छाया हुआ है।

    जगह जगह हवन पूजन

    अवागढ़ पब्लिक स्कूल में महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ आचार्य विश्वद्वीप उपाध्याय के द्वारा संपन्न किया गया। यज्ञ में मैनेजर डा. संजीव कुमार वार्ष्णेय बंटी बाबू, तारा वार्ष्णेय, निदेशक सजल वार्ष्णेय, मानसी वार्ष्णेय सहित शिक्षक, विद्यार्थियों ने आहुति दी। इस दौरान प्रधानाचार्य एलके रावत, संतोष वार्ष्णेय, शशिभूषण सिंह, श्यामपाल, शैलेंद्र चौहान, डीके मिश्रा, मनोज यादव, पंकज यादव, हेमा मिश्रा, आरती शर्मा, तनु चौहान, भारती दीक्षित, मोनिका जैन, प्रियंका चौहान आदि मौजूद थे।

    ये भी पढ़ेंः Ram Mandir Ayodhya Consecration: अयोध्या में मिनी भारत की झलक, तस्वीरों में देखिए रामनगरी की खूबसूरती

    इसी क्रम में कस्बा अवागढ़ के मुहल्ला कोलियान में श्रद्धालुओं द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया गया। भगवान श्रीराम की जयकार के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बजरंगबली की महिमा का गान किया। कार्यक्रम के दौरान आचार्य विश्वदीप उपाध्याय, मनीष गुप्ता, नवीन गुप्ता, प्रदीप भामाशाह, ध्रुवयांश, प्रखर वार्ष्णेय, राजू गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र वार्ष्णेय, मीना, अंजली गुप्ता, पूनम गुप्ता, शीतल, बिंदु गुप्ता, मानव, समीक्षा गुप्ता, प्रियांशी गुप्ता, कुमकुम, सोनम आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।