Ram Mandir Ayodhya Consecration: अयोध्या में मिनी भारत की झलक, तस्वीरों में देखिए रामनगरी की खूबसूरती
Ram Mandir Ayodhya Consecration 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी। इस मुख्य आयोजन में पीएम नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। कार्यक्रम के यजमान के रूप में देश के अलग-अलग हिस्से से 14 दंपती प्रतिभाग करेंगे। अयोध्या धाम जगमगा रहा है। यहां मिनी भारत की झलक देखने को मिल रही है। देश के अलग अलग कोने से यहां श्रद्धालु पहुंचे हैं।
डिजिटल डेस्क, अयोध्या। पूरा भारत अयोध्या की सड़कों पर उतर आया है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए महज एक दिन शेष है। देश भर से आ रहे श्रद्धालुओं में जोश और उत्साह है। रामोत्सव का साक्षी बनने के लिए देश के कोने कोने से रामभक्त अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं। रामनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट ने अपील की है कि वे 23 जनवरी के बाद ही आएं। लेकिन अब तक हजारों रामभक्त अयोध्या पहुंच चुके हैं। तस्वीरों में देखिए अयोध्या धाम की कुछ बेहद मनमोहक तस्वीरें जो पूरे भारत की झलक दिखाती हैं...
रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व श्रीराम की अनुपम छवि सज गई
ओडिशा के विश्व प्रसिद्ध रेत शिल्प कलाकार सुदर्शन पटनायक व उनकी टीम ने इस कलाकृति को तैयार किया है। राज्य ललित कला अकादमी की निदेशक डा. श्रद्धा शुक्ला ने बताया कि इस चित्र को विश्व रिकार्ड में दर्ज करने के लिए प्रस्तावित किया जाएगा। सुदर्शन पटनायक के साथ उनके सहयोगी संतोष कुमार नायक, बुलू मोहंती, जितेंद्र, प्रमोद बिसवाल, महेश्वर, केनी कावासी व बनामबार पटनायक ने राम कथा पार्क में टेंट घेर कर रामचरित पर आधारित 25 फीट लंबी, इतनी ही चौड़ी और 10 फीट ऊंची आकृति बनाई है। इस चित्र में श्रीराम के साथ श्रीराम मंदिर का प्रतीक भी दर्शाया गया है। मंदिर का चित्र उकेरने में 500 से अधिक छोटे लकड़ी के मंदिरों का भी उपयोग किया गया है। श्रीराम की छवि के नीचे एक किनारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को भी बनाया गया है।
स्केटिंग करते वाराणसी से अयोध्या पहुंचीं सोनी
प्रभु श्रीराम के चरणों में विभिन्न आयामों से लोग अपनी आस्था निवेदित कर रहे हैं। कोई सैकड़ों किलोमीटर दूर से पैदल चला आ रहा है तो कोई दंडवत यात्रा कर रहा है। ऐसी ही आस्था वाराणसी की स्केटर सोनी चौरसिया ने निवेदित की। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वाराणसी की महिला स्केटर सोनी चौरसिया ने वाराणसी से अयोध्या वाया सुलतानपुर तक की दूरी लगभग 250 किलोमीटर स्केटिंग से पूरी की। उन्होंने प्रण किया था कि वे प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर स्केट से प्रभु राम की नगरी अयोध्या जाएंगी।
रामोत्सव यात्रा का रामनगरी में स्वागत
हरिद्वार से गंगा जल लेकर रामनगरी पहुंची रामोत्सव यात्रा का रामनगरी में पुष्प वर्षा के बीच भव्य स्वागत हुआ।
रामनगरी पहुंचे इस्कान से जुड़े लोग
उत्साह से परिपूर्ण हो आराध्य की दर्शन की लालसा में मुंबई से रामनगरी पहुंचे इस्कान से जुड़े लोग!
1265 किलोग्राम का लड्डू
हैदराबाद से अयोध्या पहुंचा 1265 किलोग्राम का लड्डू
रामगरी पहुंचीं महामंडलेश्वर हिमांगी सखी
मुंबई से रामगरी पहुंचीं किन्नर समाज की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी
चित्रकूट से कारसेवकपुरम
चित्रकूट से रामनगरी के कारसेवकपुरम पहुंची भव्य यात्रा।
लता मंगेशकर चौराहा
अयोध्या के नयाघाट स्थित लता मंगेशकर चौराहा का दृश्य देखते ही बन रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।