Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाग की हत्या का बदला लेने आई नागिन… गांव में मचा हड़कंप, दहशत में आए लोगों ने दिया पहरा

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 10:07 AM (IST)

    एटा के अलीगंज तहसील के सरौतिया गांव में नाग पंचमी के दिन एक नागिन के घर में घुसने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों में दहशत फैल गई क्योंकि कुछ दिन पहले गांव में एक नाग को मार दिया गया था। वन विभाग की टीम ने नागिन को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ने का फैसला किया।

    Hero Image
    वन विभाग की टीम सांप को पकड़ कर ले जाती हुई। जागरण

    जागरण संवाददाता, एटा। अलीगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सरौतिया में नाग पंचमी के दिन उस समय हड़कंप मच गया, जब एक नागिन गांव के एक मकान में घुस आई और फन उठाकर फुफकारने लगी। 

    बताया गया कि करीब पंद्रह दिन पहले इसी गांव में एक जहरीले नाग को मार दिया गया था। नाग पंचमी पर वह नागिन एक घर में घुस आई, जिससे ग्रामीणों में यह धारणा और मजबूत हो गई कि नागिन बदला लेने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागिन के मकान में घुसने की सूचना गांव निवासी विजय कुमार दीक्षित और प्रमोद कुमार दीक्षित ने गांववालों और वन विभाग को दी। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। वन विभाग की टीम ने सुरक्षित पकड़ लिया। 

    रेस्क्यू के दौरान नागिन कई बार फन उठाकर फुफकारने लगी। टीम नागिन को एक प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर ले गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना श्रावण मास और नाग पंचमी के दिन हुई है, इसलिए ग्रामीणों ने नागिन को नुकसान नहीं पहुंचाया और वन विभाग को सूचित कर उसे सुरक्षित पकड़वा दिया।

    वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह नागिन बदले की भावना से आई थी, यह कहना मुश्किल है। बदले का कोई वैज्ञानिक तथ्य नहीं है, लेकिन ग्रामीण नागिन को लेकर बेहद परेशान हैं। इसको जंगल में छोड़ा जाएगा।