Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में 18 मीटर चौड़ी होगी GT Road, शहर को जाम से मिलेगी राहत

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 07 May 2025 06:30 PM (IST)

    एटा में गांव विरामपुर से लेकर मानपुर स्थित हाईवे तक जीटी रोड को 18 मीटर चौड़ा किया जाएगा। यह सड़क शहर के बीचों-बीच से होकर गुजरती है। वर्तमान में इसकी चौड़ाई कम होने के कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। जीटी रोड का यह खंड लगभग सात किलोमीटर लंबा है। इस मार्ग का चौड़ीकरण कर यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

    Hero Image
    सात किमी लम्‍बी सड़क 10 से 18 मीटर हो जाएगी चौड़ी।

    जागरण संवाददाता, एटा। पीडब्ल्यूडी की ओर से शहर में एक बड़ी योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसके तहत गांव विरामपुर से लेकर मानपुर स्थित नेशनल हाईवे तक जीटी रोड को 10 से 18 मीटर चौड़ा किया जाएगा। यह सड़क शहर के बीचों-बीच से होकर गुजरती है और वर्तमान में इसकी चौड़ाई कम होने के कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीटी रोड का यह खंड लगभग सात किलोमीटर लंबा है। इस मार्ग का चौड़ीकरण कर यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।

    शहरवास‍ियों के ल‍िए बड़ी राहत

    शहरवासियों के लिए यह योजना बड़ी राहत लेकर आ सकती है, क्योंकि इस मार्ग पर स्कूल, कालेज, बाजार और दफ्तरों की भीड़ के कारण अक्सर यातायात बाधित रहता है। जीटी रोड पर चौड़ीकरण के बाद भारी वाहनों के निकलने की सुविधा भी आसान होगी और जाम की समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी। इससे न सिर्फ यातायात बेहतर होगा, बल्कि शहर का सौंदर्यीकरण भी बढ़ेगा। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि निर्माण कार्य कब शुरू होता है और कितनी तेजी से पूरा किया जाता है।

    अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ललित कुमार अग्रवाल ने बताया कि जीटी रोड पर चौड़ीकरण के दौरान सड़क के दोनों ओर आवश्यकतानुसार अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। इसके लिए स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई की जाएगी ताकि निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए। सात किमी लंबे मार्ग को 18 मीटर चौड़ा किया जाएगा जो वर्तमान में 10 मीटर का है।

    यह भी पढ़ें: यूपी में पीतल व्यापारी के यहां GST का छापा, टीम ने गोदाम का गेट तक तोड़ दिया; 20 लाख का माल जब्त