यूपी में पीतल व्यापारी के यहां GST का छापा, टीम ने गोदाम का गेट तक तोड़ दिया; 20 लाख का माल जब्त
GST Raid | एटा में जीएसटी टीम ने एक पीतल व्यापारी के ठिकाने पर छापा मारा। बिना रिकॉर्ड के लगभग 20 लाख रुपये का पीतल का माल जब्त किया गया। टीम को गोदाम में 70 बोरे घुंघरू-घंटी मिले। व्यापारी को नोटिस जारी किया जा रहा है और जुर्माना भी लगाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार विरोध करने पर गोदाम का दरवाजा तोड़ा गया।

जागरण संवाददाता, एटा। कस्बा के मोहल्ला हथौड़ा में पीतल व्यापारी के ठिकाने पर एसआईबी जीएसटी टीम ने छापा मारा। पहले दरवाजा नहीं खोला गया। टीम जब जबरन अंदर दाखिल हो गई तो उसे बिना रिकार्ड का 20 लाख रुपये कीमत का पीतल का माल मिला, जिसे टीम ने जब्त कर लिया। अब व्यापारी को नोटिस दिया जा रहा है और पैनल्टी भी लगाई जाएगी।
व्यापारी नितिन वशिष्ठ के ठिकाने पर एसआईबी टीम देर रात पहुंची थी। जीएसटी टीम ने जब घर का दरवाजा खटखटाया तो घर में व्यापारी की पत्नी ही मिली। गोदाम खोलने के लिए कहा तो किसी ने भी नहीं खोला। इसके बाद टीम ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर दाखिल हो गई।
गोदाम में टीम को 70 बोरे मिले
हालांकि कस्बा के व्यापारियों ने थोड़ा विरोध किया, लेकिन इसकी परवाह न करते हुए टीम अपना काम करती रही। उसने अंदर देखा तो बोरियों में माल भरा हुआ था, लेकिन टीम के मुताबिक इस माल का कोई रिकार्ड नहीं दिखाया गया। इसलिए इस माल को टीम ने जब्त कर लिया। गोदाम में 70 बोरे टीम को मिले।
बताया गया है कि इन बोरों में घुंघरू-घंटी भरे हुए थे। टीम में असिस्टेंट कमिश्नर एसआईबी अभिषेक सिंह अलीगढ़, प्रिया गर्ग असिस्टेंट कमिश्नर मोबाइल, सीटीओ एटा सतीश चंद्र अग्रवाल, तहसीलदार जलेसर राकेश कुमार शामिल थे। पुलिस बल भी साथ था। उधर, छापे की सूचना मिलने पर घुंघरू-घंटी कारोबारी आदित्य मित्तल, दिनेश बंसल, रूपम गुप्ता, विशन वाष्र्णेय, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव कुमार वर्मा आदि लोग भी पहुंच गए।
नोटिस का जवाब व्यापारी को देना होगा
उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया। जीएसटी टीम ने व्यापारियों को समझाया कि अगर सर्वे या छापे के दौरान कोई दरवाजा नहीं खोलता है तो जीएसटी धाराओं के अनुरूप तोड़ने का अधिकार है। असिस्टेंट कमिश्नर अलीगढ़ ने बताया कि व्यापारी को नोटिस दिया जाएगा और पैनल्टी भी लगाई जाएगी। नोटिस का जवाब व्यापारी को देना होगा। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।