Live-in Relationship: शादी का झांसा देकर रहा साथ, घर वालों संग मिल कराया गर्भपात; आगे की कहानी बेहद दर्दनाक
UP Crime उत्तर प्रदेश के एटा में एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के दौरान एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। उसे गुरुग्राम से अपने गाँव ले जाकर गर्भपात करा दिया और उसके पैसे छीन लिए। अब युवती पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, एटा। UP Crime: लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर युवक उसका शारीरिक शोषण करता रहा और शादी का झांसा देता रहा। शादी करने के बहाने वह उसे गुरुग्राम से अपने गांव ले आया।
युवक-युवती दोनों एक ही कंपनी में काम करते हैं। युवती के पास जो पैसा था वह भी आरोपित ने हड़प लिया और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। यह युवती अब पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगा रही है।
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण
थाना रिजोर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती आईएमटी मानेश्वर गुड़गांव में रहकर रिचा एक्सपोर्ट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में काम करती थी। वहां उसकी मुलाकात चार वर्ष पूर्व सौरभ कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव मनसुखपुर थाना रिजोर से हुुई।
सौरभ ने युवती को भरोसा दिया कि हम लोग एक ही जाति और जिले के हैं, इसलिए एक ही कमरा लेकर मिलकर काम करेंगे और एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।
युवती का कहना है कि आरोपित ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। शादी की बात आने पर बार-बार झूठा आश्वासन देता था। युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह तीन माह की गर्भवती हो गई।
मारपीट करके घर से निकाला
इसके बाद शादी करने के बहाने आरोपित उसे मनसुखपुर ले आया, जहां उसके पिता राकेश, मां अशोका देवी, भाई गौरव और बहन पूनम ने साजिश रचकर गर्भपात करा दिया। इसके बाद आरोपित ने शादी करने से मना कर दिया, उसके पास जो पैसे थे वह भी छीन लिए। मारपीट करके घर से निकाल दिया। अब यह युवती दर-दर भटक रही है।
थाना प्रभारी रिजोर जेपी अशोक का कहना है कि मामले की तहरीर मिलने पर छानबीन की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।