Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etah News: इंस्टाग्राम पर पहचान, फेसबुक पर दोस्ती, व्हाट्सएप पर शादी की बात और फिर लाखों की ठगी

    Etah Crime News सोशल साइट्स पर एक युवक के झांसे में आई युवती अब पुलिस से मदद मांग रही है। युवती से हुई लाखों रुपये की ठगी की जानकारी के बाद आरोपित को पकड़ने के प्रयास हो रहे हैं।

    By Anil Kumar GuptaEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 10 Dec 2022 01:34 PM (IST)
    Hero Image
    Etah News: एक युवती को युवक ने ठगी का शिकार बनाया।

    एटा, जागरण टीम। इंस्टाग्राम पर युवती की लड़के से पहचान हुई और फेसबुक पर दोस्ती हो गई। व्हाट्सएप पर शादी का प्रपोजल मिला, दोनों में बातचीत होने लगी, मगर जिस युवक से बात हो रही थी वह जालसाज निकला और पहले गिफ्ट देकर युवती को लुभाया और उसके बाद उसके खाते से 3.98 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। ठगी का यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल साइट्स पर मिला था लड़का

    एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में शहर की पीड़िता ने कहा कि उसे इंस्टाग्राम पर एक लड़का मिला था जिसका नाम जेस पर है, उसने दोस्त की तरह उससे बात की, फिर व्हाट्सएप पर बात होने के बाद उसने शादी के लिए बोला। पीड़िता का कहना था कि उसके पिता नहीं है वह ऐसा लड़का देख रही है जो उसकी मां की देखभाल कर सके। उसके हां करने पर उसने मना करने के बाद भी बतौर गिफ्ट एक पार्सल भेज दिया, जिसमें उसने कुछ पैसे व गिफ्ट बताए।

    मोबाइल पर आई काल

    पीड़ित युवती का कहना है कि दूसरे दिन उसके मोबाइल पर काल आई, जिस पर एक लड़की ने बात की। उसका कहना था कि एक पार्सल आया है, जिसके पैसे देने होंगे, तो उसने वापस करने को कहा। लड़के से बात की तो उसने कहा कि प्लीज पैसों की व्यवस्था कर दो, इसमें मेरे प्रमाण पत्र लगे हुए हैं। उसने लड़के के कहने पर 25 नवंबर को बताए गए खाते में 2 लाख 55 हजार रुपये तथा इसके बाद एक बार फिर 45 हजार रुपये और तीसरी बार 98 हजार रुपये डाल दिए। पीड़िता का कहना है कि खाते में रकम पहुंचने के बाद संबंधित लड़के ने आईडी ब्लाक कर दी।

    ये भी पढ़ें...

    Mathura News: चीन से नोट छापने वाला पेपर मंगाकर देश में सप्लाई करते थे नकली करेंसी, गैंग के तीन सदस्य पकड़े

    मोबाइल नंबर के आधार पर तलाश में जुटी पुलिस

    एसएसपी उदयशंकर सिंह ने कोतवाली नगर पुलिस को मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले की प्राथमिकी अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज कर ली गई है। मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपित को ट्रेस किया जा रहा है।