PM Kisan Samman Nidhi: इन किसानों को किसान सम्मान निधि का नहीं मिलेगा लाभ, आज की करें ये जरूरी काम
किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों के लिए फार्मर आईडी (Famer ID) अनिवार्य है। एसडीएम सदर जगमोहन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, एटा। एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता ने मिरहची कस्बे का शुक्रवार की देर शाम दौरा किया और सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालकों को किसानों की फार्मर आईडी बनाने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने तीन जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण कर किसानों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए फार्मर आईडी अनिवार्य बताया।
फार्मर आईडी बनने पर ही मिलेगी सम्मान निधि
एसडीएम सदर ने कहा कि किसान सम्मान निधि जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा, जब किसानों की फार्मर आईडी बन जाए। कहा कि वह तेजी से काम करें और अधिक से अधिक किसानों को जोड़ें। यह भी सुनिश्चित किया कि किसान बिना किसी असुविधा के अपनी आईडी बनवा सकें।
(1).jpg)
हर किसान को योजना का लाभ पहुंचाने का हो रहा है प्रयास- अधिकारी
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने संचालकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी को अधिक व्यापक बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने यह भी कहा कि हर किसान तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान नायब तहसीलदार सुशील कुमार राजपूत, राजस्व निरीक्षक हेमंत सिंह, लेखपाल अवनेंद्र कुमार, नरेश कुमार, विकास और विपिन यादव भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने किसानों को फार्मर आईडी के महत्व के बारे में जागरूक करने पर जोर दिया।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में दो लाख लोगों को किसान सम्मान निधि का नहीं मिलेगा लाभ! आज ही पूरा कर लें जरूरी काम
.jpeg)
यहां होगा पंजीकरण
फार्मर रजिस्ट्री विभागीय पोर्टल एजीआरआईएसटीएसीकेडाटजीओवीडाटआईएन agristack.gov.in या मोबाइल एप फार्मर रजिस्ट्री यूपी के माध्यम से कैम्प मोड में पंजीकरण किया जा सकेगा। किसी भी जन सेवा केंद्र पर इसे आसानी से कराया जा सकता है।
पंजीकरण में लगेंगे ये दस्तावेज
फार्मर रजिस्ट्री कराने में अधिक दस्तावेज की जरूरत नहीं है। इसके लिए केवल किसान को आधार कार्ड, आधार सीडेड मोबाइल नंबर और खतौनी लगाना होगा। आधार सीडेड मोबाइल नंबर नहीं होने पर परिवार के किसी का भी मोबाइल नंबर लगाया जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।