Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा सांसद से क्रिकेटर रिंकू को सगाई पड़ी महंगी, स्वीप अभियान से हटाया, चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन को भेजा पत्र

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 09:27 AM (IST)

    सपा सांसद प्रिया सरोज से क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी तय होने के बाद चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की है। आयोग ने रिंकू सिंह को मतदाता जागरूकता अभियान से हटा दिया है और उनके सभी प्रचार सामग्री को हटाने का आदेश दिया है क्योंकि उनकी सगाई से राजनीतिक निहितार्थ हो सकते हैं।

    Hero Image
    सपा सांसद से क्रिकेटर रिंकू को सगाई पड़ी महंगी, स्वीप अभियान से हटाया

    जागरण संवाददाता, एटा। मछलीशहर की सपा सांसद प्रिया सरोज से क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी तय होने पर चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की है। क्रिकेटर को मतदाता जागरूकता संबंधी स्वीप अभियानों से हटा दिया। 

    आयोग ने जिला प्रशासन को आगाह किया है कि स्वीप अभियान से संबंधित रिंकू सिंह के जहां भी पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स लगे हों उन्हें तत्काल हटा दिया जाए। इसके पीछे आयोग ने कारण दर्शाया है क्रिकेटर की सगाई सपा सांसद से होने के कारण राजनीतिक निहित हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून माह में मछली शहर की सांसद की सगाई रिंकू सिंह से हुई थी। कई घरेलू मैचों के दौरान उन्हें विभिन्न स्टेडियम में रिंकू सिंह के साथ देखा गया था। हालांकि इससे पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर सरकार क्रिकेटर को स्वीप अभियान से जोड़ चुकी थी, लेकिन जब सांसद से सगाई की चर्चाएं तेज हुईं तो आयोग ने हटाने का निर्णय ले लिया। 

    यूपी जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद द्वारा निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश के बाद सभी उप जिलाधिकारी तथा निर्वाचन से जुड़े अधिकारी व स्वीप टीम को निर्देशित किया है कि मतदाता जागरूकता संबंधी जैसे पोस्टर वीडियो तथा अन्य सभी स्थान जैसे वेबसाइट आदि से हटवाना सुनिश्चित करें। 

    एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया कि आयोग और शासन से पत्र मिलने के बाद सभी स्थानों से स्वीप अभियान से संबंधित क्रिकेटर रिंकू सिंह के पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स आदि प्रचार सामग्री हटाई जाएगी, इसके लिए अधीनस्थों को निर्देश दे दिए गए हैं।