बात सेहत की... जन्माष्टमी पर चलाई OPD में निकले मलेरिया और बुखार के मरीज, बदलते मौसम में बीमार कर रहा मौसम
एटा में बदलते मौसम के कारण सर्दी जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ओपीडी में मरीजों की भीड़ है और मलेरिया के मामलों में भी वृद्धि हुई है। बुखार से पीड़ित नौ लोगों की मलेरिया जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। चिकित्सक मौसम में बदलाव को इसका मुख्य कारण बता रहे हैं।
जागरण संवाददाता, एटा। बुखार से परेशान नौ लोगों की चिकित्सकों ने मलेरिया जांच कराई। जिसके दौरान सभी लोग संक्रमित निकले। जिस पर स्वजन ने उन्हें मेडिकल कॉलेज के वार्ड में भर्ती कराया है। वहीं शनिवार को दोपहर 12 बजे तक जन्माष्टमी के उपलक्ष में ओपीडी संचालित की गई। जिसके दौरान डेढ़ हजार लोगों का पंजीकरण किया गया। जिनमें से चार सौ लोग मेडिसिन विभाग की ओपीडी में पहुंचे। इनमें सबसे अधिक बुखार, सर्दी और जुकाम के मरीज शामिल रहे।
बदलते मौसम से बड़े सर्दी, जुकाम के मरीज, इमरजेंसी में पहुंच रहे बुखार पीड़ित
वर्षा के मौसम में जलभराव और उसमें पनपने वाले मच्छर लोगों को परेशान कर रहे हैं। जिसे लेकर जिले के हर क्षेत्र से मलेरिया मरीज मिल रहे हैं। उसी को लेकर दो दिन के अंदर मेडिकल कॉलेज के वार्ड में भर्ती हुए नौ लोगों की जांच रिपोर्ट मलेरिया संक्रमित निकली है। जिनमें गुलशन निवासी नवी नगर मारहरा रोड, दिनेश निवासी निजामपुर, मुनेश निवासी नगला भजुआ, अंजली निवासी कुनावली, सरोज निवासी नेहचलपुर, बेबी निवासी उदयपुर धुमरी, खुशी निवासी शिवओमपुरी, विजय निवासी सोंसा बागवाला, नेकसीदेवी निवासी रामेश्वरपुरम कॉलोनी शामिल हैं।
लोगों को आ रहा था बुखार
इन सभी लोगाें को सात और पांच दिनों से बुखार आ रहा था। जिस पर स्वजन पहले निजी क्लीनिक पर उपचार कराते रहे। इसके बाद घर के लोग मरीजों को लेकर मेडिकल कालेज में पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उनकी मलेरिया जांच कराई। जिसके दौरान जांच रिपोर्ट संक्रमित निकलने पर चिकित्सकों ने उन्हें वार्ड में भर्ती करके उनका उपचार शुरू कर दिया है।
ओपीडी में पहुंचे डेढ़ हजार लोग
वहीं शनिवार को ओपीडी में लगभग डेढ हजार लोगाें का पंजीकरण किया। जिनमें से चार सौ लोग मेडिसिन विभाग की ओपीडी में पहुंचे। वहीं चिकित्सक मुहम्मद कासिव ने बताया कि बदलते मौसम के कारण सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज अधिक ओपीडी में पहुंच रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।