Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Etah Power Crisis: विद्युत सब स्टेशन पर मशीन फटी, 50 गांवों की आपूर्ति ठप; फाल्ट तलाश रही टीम

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 09:20 AM (IST)

    एटा के बेरनी विद्युत सब स्टेशन पर मशीन फटने से 50 गांवों की बिजली गुल हो गई। खराबी के कारण किसानों को सिंचाई में दिक्कत हो रही है क्योंकि वे नलकूपों प ...और पढ़ें

    जलेसर क्षेत्र के गांव बेरनी स्थित वह विद्युत उपकेंद्र जहां फाल्ट हुआ। जागरण

    जागरण संवाददाता, एटा। बेरनी विद्युत सब स्टेशन पर मशीन फट गई, जिसकी वजह से 50 गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। क्षेत्र के किसान और स्थानीय वाशिंदे काफी परेशान रहे। कर्मचारी फाल्ट दूर करने में जुटे रहे। गांव बेरनी में विद्युत उपकेंद्र है, जहां से दर्जनों गांवों को बिजली की आपूर्ति दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को अचानक मशीन में खराबी आ गई और बड़ा फाल्ट हो गया। तेज आवाज भी सुनाई दी। इसके साथ ही दर्जनों गांवों की विद्युत आपर्ति ठप हो गई। कर्मचारियों की टीम फाल्ट दूर करने में देर तक जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी।

    पानी के लिए नलकूपों पर निर्भर हैं किसान

    जलेसर क्षेत्र में चूंकि वर्षा कम हो रही है इसलिए धान की फसल के लिए किसान अभी भी नलकूपों पर निर्भर हैं, मगर उन्हें विद्युत आपूर्ति ठीक से नहीं मिल पा रही। तब तक यह फाल्ट हो गया। फाल्ट का कारण ओवर लोडिंग माना जा रहा है। इस कारण लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई। ग्रामीण क्षेत्रों में अंधकार की स्थिति बन गई। इन दिनों फाल्ट अधिक आ रहे हैं इस कारण जिले में बार-बार विद्युत आपूर्ति तमाम स्थानों पर ठप हो रही है। हाल ही में जिला मुख्यालय स्थित गंगनपुर विद्युत स्टेशन पर भी बड़ा फाल्ट आया था, जिसकी वजह से कई दिन तक दिनरात विद्युत आपूर्ति में बाधा आई।

    अधिशासी अभियंता ग्रामीण क्षेत्र ओपी पाल ने बताया कि बेरनी स्थित विद्युत सब स्टेशन पर मशीन में फाल्ट आया है इस कारण कर्मचारियों की टीमें फाल्ट दूर करने में जुटीं हुईं हैं। हमारी कोशिश है कि शीघ्र से शीघ्र फाल्ट दूर कर दिया जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो।