Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etah News: बहन-भाई से लूट करने वाले तीन बदमाशों को पुल‍िस ने दबोचा, 29 जुलाई को दिया था घटना को अंजाम

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 04:27 PM (IST)

    एटा पुलिस ने पिलुआ थाना क्षेत्र में महिला से लूट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल पायल नकदी और घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद की है। आरोपियों ने 29 जुलाई को अलीगढ़ से एटा जा रही एक महिला से पर्स लूट लिया था जिसमें नकदी और जेवरात थे।

    Hero Image
    एटा: पर्दाफाश की जानकारी देते एएसपी राजकुमार सिंह।- जागरण

    जागरण संवाददाता, एटा। थाना पिलुआ पुलिस ने महिला के साथ लूट करने वाले तीन बदमाशों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से पुलिस ने मोबाइल, पायल, नकदी और घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद की है। मामले की रिपोर्ट महिला ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घटना के तीसरे दिन आरोपित पकड़ लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार ने बताया कि थाना पिलुआ पुलिस व स्वाट एवं इंटेलिजेंस टीम की सयुक्त कार्यवाही के दौरान नितिन यादव, सत्यम प्रजापति निवासी शीतलपुर कोतवाली नगर और पंचम ठाकुर उर्फ अभी निवासी पवांस थाना कोतवाली देहात को पकड़ा गया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 15 मोबाइल, दो जोडी पायल, 4200 रूपये की नकदी, एक अपाचे बाइक बरामद की है। जिसका लूट की घटना में प्रयोग किया गया था।

    उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपिताें ने 29 जुलाई को बहन भाई को लूट लिया था। वह अलीगढ़ से एटा आ रहे थे। महिला से पर्स लूटने की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें महिला के नकदी, जेवरात सहित आदि सामान रखा हुआ था। बता दें कि महिला सर्वेशदेवी निवासी ग्राम चौहट्टा थाना मडराक अलीगढ़ अपने भाई मुकेश निवासी नगला प्रेमी के साथ 29 जुलाई को अलीगढ़ से अपने मायके जा रही थी। उसी समय पिलुआ क्षेत्र के बडागांव ओवरब्रिज हाईवे पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने महिला से पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया था।

    यह भी पढ़ें- एटा में हाईटेंशन लाइन टूटने से किसान सहित दो की दर्दनाक मौत, परिवार में मातम छाया