एटा में हाईटेंशन लाइन टूटने से किसान सहित दो की दर्दनाक मौत, परिवार में मातम छाया
एटा जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में बिजली के करंट लगने से दो किसानों की मौत हो गई। थाना बागवाला क्षेत्र में रामेश्वर सिंह नामक किसान पेड़ की रखवाली करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए जबकि थाना अलीगंज में करन सिंह खेत जाते समय टूटे तार से करंट लगने से मारे गए। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, एटा। थाना बागवाला क्षेत्र के गांव पैंदापुर में आम के पेड़ की रखवाली करते वक्त हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर किसान के ऊपर गिर गया था। इससे झुलसे किसान की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
जबकि थाना अलीगंज क्षेत्र के दादूपुरखुर्द में खेत पर टूटे पड़े बिजली के तार से लगे करंट से युवक की मृत्यु हो गई। इसकी सूचना स्वजन ने थाना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है।
थाना बागवाला क्षेत्र के गांव पैंदापुर निवासी 48 वर्षीय रामेश्वर सिंह को गांव के बाहर बंबा किनारे आम का पेड़ है। जिसकी 17 जुलाई को रखवाली कर रहे थे।
आरोप है उसी समय ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया। इससे किसान झुलस कर गंभीर हो गए, जिस पर स्वजन उनका निजी क्लीनिक पर उपचार करा रहे थे। उसी दौरान किसान की मृत्यु हो गई। स्वजन विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोशित दिखाई दे रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ थाना अलीगंज के दादूपुरखुर्द निवासी 50 वर्षीय करन सिंह गुरूवार को खेत पर जा रहे थे। उसी समय टूटे पड़े तार से वह करंट की चपेट में आ गए। इससे उनकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी स्वजन ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।