Etah News: बरात में गुंडागर्दी, लाठी डंडे लेकर दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा, जान बचाने के लिए छिपे बराती
Etah News बरात में दूल्हे को गाली दे रहे युवकों को टोकना भारी पड़ गया। लाठी-डंडे लेकर युवक आ गए और दूल्हे को घोड़ी से उतार कर पीटना शुरू कर दिया। कई बराती घायल हो गए। पुलिस की सुरक्षा में शादी की रस्में अदा हुई और विदा हुई।

संवाद सूत्र, अवागढ़-एटा। यूपी के एटा जिले में दंबगई का मामला सामने आया है। थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव नगला घड़ा में आई बरात में गांव के अराजक तत्वों ने जमकर गुंडागर्दी की। दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा गया। कुछ बरातियों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। बरात के साथ चल रहे कई बरातियों को छिपकर जान बचानी पड़ी। दूल्हा ने खुद तहरीर देकर ग्रामीणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। बरात में आईं महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया।
घुड़चढ़ी के दौरान दरवाजे पर जा रही थी बरात
नगला घड़ा में जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला रामबख्श से नन्नूसिंह कुशवाह के पुत्र संतोष कुशवाह की बरात स्व. सरनाम सिंह कुशवाह के यहां आई थी। शनिवार देर रात घुड़चढ़ी के दौरान जब बरात दरवाजे पर जा रही थी तभी गांव के ही प्रदमुनि यादव, कान्हा यादव पुत्र उदयवीर उर्फ छोलाल ने दूल्हा के साथ गाली-गलौज कर दी। लोगों ने टोका तो दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया और उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद प्रदमुनि, कान्हा और उनका पिता उदयवीर, सुशीला देवी और उसकी दो बेटियों तथा परिवार के अन्य सदस्य भी लाठी-डंडे लेकर आ गए और बरात पर टूट पड़े।
दूल्हे को भी पीटा
आरोप है कि दूल्हे की हाथ की अंगूठी और नकदी भी लूट ली। दूल्हा ने बताया कि गांव के ही ललित कुमार पुत्र वीरपाल ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसे भी मारा पीटा। मामले की सूचना रात को ही डायल 112 पर दी गई तो काफी तादात में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और आरोपितों की तलाश की, लेकिन सभी भाग निकले। इस झगड़े के कारण रात में विवाह की रस्में नहीं हो पाईं, कुछ बरातियों के चोटें थीं, जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। गांव में रात को ही पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई। इसके बाद दिन में रविवार को फेरे हो सके और तब बरात विदा हो सकी।
ये भी पढ़ें...
पुलिस की सुरक्षा में हुई शादी
मामले की एफआइआर दूल्हा संतोष कुमार ने दर्ज कराई है। उधर अवागढ़ के थाना प्रभारी फूलचंद्र ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है, पुलिस ने सुरक्षा उपलब्ध कराकर शादी कराई है, किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा, वे भागे हुए हैं शीघ्र ही पकड़े जाएंगे और कठोर कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।