Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में दिल दहला देने वाली घटना, मामूली विवाद के बाद कंटेनर ने कार को 500 मीटर घसीटा, लोगों ने चालक को पीटा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 13 Feb 2023 07:12 AM (IST)

    Meerut News मेरठ में रविवार देर रात दिल्ली रोड पर हुई घटना आक्रोशित लोगों ने कंटेनर चालक को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपित को पकड़ा। दिल्ली में हुए कार हादसे के बाद ऐसे मामले बढ़ रहे हैं।

    Hero Image
    Meerut News: दिल्ली रोड पर रिठानी के पास विवाद के बाद कार को घसीटता कंटेनर। वीडियो से ली तस्वीर।

    मेरठ, जागरण टीम। मेरठ जिले में रविवार रात दिल्ली रोड पर दिल दहलाने वाली घटना हुई। मामूली विवाद के बाद कंटेनर चालक पांच सौ मीटर तक कार को घसीटता ले गया। गनीमत रही कि उस वक्त कार में कोई नहीं था। जैसे ही चालक ने कंटेनर रोका तो लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। पुलिसकर्मी पहुंचे और उसे पकड़कर ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में साइड मारने का किया प्रयास

    परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी निवासी अनिल रविवार रात किसी काम से शहर में आए थे। रात करीब 10 बजे वह दिल्ली रोड से होते हुए कार से घर की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि आगे एक कंटेनर चल रहा था। चालक उसे लापरवाही से चला रहा था। उन्होंने एक-दो बार उससे आगे निकलने का प्रयास किया तो चालक ने कार में साइड मारने का प्रयास किया। संजय वन से आगे रजवाड़ा फार्म हाउस के पास उन्होंने कंटेनर के आगे कार लगा दी। इसके बाद कार से उतरकर चालक से कंटेनर सही से चलाने के लिए कहा।

    ये भी पढ़ें...

    Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम शुष्क, बफीर्ली हवाएं चलने से तापमान में गिरावट

    कंटेनर चालक ने घसीटी कार

    आरोप है कि चालक ने अभद्रता करते हुए कंटेनर से कार को घसीटना शुरू कर दिया और 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस पर उन्होंने शोर मचा दिया। कुछ लोगों ने पीछा किया और कुछ ने वीडियो बना लिया। दिल्ली रोड पर हटो-बचो का शोर मचने लगा। बाद में चालक ने कंटेनर रोक दिया। लोगों ने उसे कंटेनर से उतारकर पीटना शुरू कर दिया।

    ये भी पढ़ें...

    Bigg Boss 16 Winner MC Stan: कभी सड़कों पर एमसी स्टैन ने गुजारी थीं रातें, अब बने बिग बॉस 16 के विनर

    पुलिस ने उसे लोगों से बचाया और थाने ले गई। कंटेनर चालक अमित हस्तिनापुर के अलीपुर मोरना का रहने वाला है। समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गई थी।