UP के एटा में दर्दनाक हादसा, बहन की डोली उठने से पहले भाई की उठी अर्थी; दुल्हन को मेहंदी लगवाकर लौट रहा था घर
एटा में एक हादसे ने शादी की खुशियों को ग्रहण लगा दिया। दुल्हन को मेहंदी लगवाकर घर लौटते समय बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे दो बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक एक युवक की मौत हो गई थी। घर के बड़े बेटे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है।

जागरण संवाददाता, एटा। जैथरा थाना क्षेत्र में दो बाइक पर सवार चार लोगों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जिसकी बहन की डोली उठने वाली थी। जबकि बुआ की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया। बहन भी घायल हुई है। घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया।
यह है मामला
अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदनगर बझेड़ा निवासी 28 वर्षीय कुलदीप कुमार बहन नीलम की शादी की तैयारी में लगे हुए थे। बहन की रविवार को बरात आनी थी। बहन को मेंहदी लगवाने वह जैथरा कस्बा बाइक से आए थे। रात करीब 9.30 बजे वह जैथरा कस्बा के मुहल्ला जाटवान में रह रहीं रिश्ते की बुआ राखी और बहन नीलम को लेकर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक महमंता रोड पर पहुंची कि तभी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बहन, भाई और बुआ घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
घायलों को इलाज के लिए जैथरा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया गया, जहां से सभी को अलीगंज भेज दिया। इस दौरान डाक्टर ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल राखी की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में बहन नीलम भी मामूली रूप से घायल हुई है।
एसओ जैथरा राजकुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद आरोपित चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर भाग गया। दुर्घटना के संबंध में बाइक सवार के स्वजन की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। बावजूद इसके आरोपित ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
शादी का कार्यक्रम स्थगित, मचा कोहराम
हादसे का शिकार हुए कुलदीप और उनके पिता सतीशचंद्र पिछले एक माह से नीलम की शादी की तैयारी में लगे हुए थे। रिश्तेदारी व शुभचिंतकों में शादी का निमंत्रण दिया जा चुका था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि नीलम की डोली से पहले ही कुलदीप की अर्थी उठ जाएगी। भाई की मौत के बाद शादी का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। दुर्घटना की सूचना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा है।
यह भी पढ़ें, Siddharthnagar News: मोबाइल चोरी में पकड़े गए बेटे को छुड़ाने गई थी मां, आरोपितों ने पीट- पीटकर ले ली जान
चार भाईयों में बड़े थे कुलदीप
रविवार को पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद लोगों ने बताया कि कुलदीप चार भाईयों में सबसे बड़े थे। बड़े भाई की मौत के बाद से ही छोटे भाई आकाश, गोलू, सोनू और बड़ी बहन रूबी के अलावा छोटी बहन नीलम तथा सोनम का रो- रो कर बुरा हाल है। घर आने वाले लोग उन्हें ढांढस बंधाने में लगे हैं। घरवालों ने बचाया कि कुलदीप की शादी की बात भी चल रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।