Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ayushman Yojana: एटा में इस साल 28 हजार लोगों को मिली 'संजीवनी', निजी अस्पतालों ने गरीबों को दी राहत

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 03:08 PM (IST)

    Ayushman Yojana | आयुष्मान भारत योजना ने एटा में 28000 से अधिक लोगों के जीवन में बदलाव लाया है। इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सरकारी और ...और पढ़ें

    Ayushman Yojana | एटा में इस साल आयुष्मान योजना से 28 हजार लोग लाभान्वित हुए। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, एटा। Ayushman Yojana | एटा में आयुष्मान भारत कार्ड योजना का पूरे साल भर भरपूर उपयोग हुआ और इस योजना ने कई गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए संजीवनी का काम किया। सरकारी और निजी अस्पतालों में इस योजना के तहत पांच लाख तक का इलाज कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में 28,791 लोग इस योजना के तहत उपचारित हुए, जिनमें सामान्य बीमारियों से लेकर बड़े ऑपरेशनों तक का इलाज शामिल है। इस पूरी प्रक्रिया में सरकार ने 38.98 करोड़ रुपये खर्च किए।

    आयुष्मान कार्ड योजना का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज में मदद करना है, क्योंकि अक्सर इन लोगों के लिए इलाज कराना एक बड़ी समस्या बन जाती है। ऐसे में आयुष्मान कार्ड योजना इन परिवारों के लिए एक राहत की तरह साबित हुई। सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर इस योजना के तहत कार्ड बनाए जाते रहे, जिससे लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवा मिल सके।

    ये है योजना के लाभार्थियों का लेखा-जोखा

    दिसंबर 2023 तक जिले में कुल 28,791 लोगों ने आयुष्मान योजना का लाभ उठाया। इनमें से 19,531 लोगों ने निजी अस्पतालों में इलाज कराया, जबकि 9,260 लोगों ने सरकारी अस्पतालों से उपचार प्राप्त किया। यह आंकड़ा दर्शाता है कि सरकारी अस्पतालों की तुलना में निजी अस्पतालों में अधिक लोग इलाज कराने के लिए गए।

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और तेज रही, जिससे लोगों को योजना का अधिकतम लाभ मिल सका। आयुष्मान योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में समानता लाना है और इस योजना ने निश्चित रूप से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया है।

    जिले में कुल लाभार्थी परिवारों की संख्या 1,19,237 है, जबकि कुल लक्ष्य 5,48,177 था। 50,67,22 लोगों ने योजना का लाभ प्राप्त किया, जबकि 1,04,113 नाम निरस्त किए गए और 25,218 मृतक लाभार्थियों का नाम भी इस सूची से हटा दिया गया।

    आयुष्मान कार्ड योजना ने न केवल लोगों को इलाज की सुविधा दी है, बल्कि उनके जीवन में भी सुधार लाने का काम किया है। इस योजना के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाओं की तरफ एक बड़ा कदम बढ़ाया गया है।

     धनराशि खर्च  38.98 करोड
     निजी अस्पताल में उपचार  19531
     सरकारी में उपचार लेने वाले  9260
     लाभांवित परिवार  119237
     लाभार्थी का लक्ष्य  548177
     लाभांवित लोग  506722
    निरस्त किए गए नाम  104113
    मृतक लाभार्थी  25218

    इसे भी पढ़ें- Ayushman cards: 91 प्रतिशत बने आयुष्मान कार्ड, अब सभी बुजुर्गों को भी मिलेगी सुविधा