Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन आवेदन भरने में चकरा रहे छात्र

    By Edited By:
    Updated: Fri, 29 Nov 2013 06:44 PM (IST)

    निज प्रतिनिधि, एटा: छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदनों की कवायद में छात्र-छात्राएं चकरा रहे हैं।

    छात्रवृत्ति वितरण प्रक्रिया के तहत दशमोत्तर छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाये जा रहे हैं। लेकिन आवेदन में फ्री सीट, पेड सीट, अनुमोदित वार्षिक नान रिफंडेबल अनिवार्य शुल्क आदि बिंदुओं को लेकर असमंजस बना हुआ है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अजयवीर सिंह ने बताया फ्री सीट (आवेदन पत्र का कालम संख्या 23) केंद्र अथवा राज्य के सक्षम प्राधिकारी स्तर से व्यावसायिक, तकनीकी, मेडिकल पाठ्यक्रमों में आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर काउंसिलिंग के माध्यम से भरी गई सीट या इंटरमीडिएट कक्षाओं में लिए गये प्रवेश या व्यवसायिक, तकनीकी, मेडिकल पाठ्यक्रमों में निर्धारित प्रक्रिया के आधार पर भरी गई सीट से संबंधित है। जबकि पेड सीट (आवेदन पत्र का कालम संख्या 23) में शासकीय, गैर शासकीय संस्थाओं में स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों के अंतर्गत भरी गयी सीट या केंद्र या राज्य के सक्षम प्राधिकारी स्तर से व्यवसायिक, तकनीकी, मेडिकल पाठ्यक्रमों में आयोजित प्रवेश परीक्षा (काउंसलिंग) से इतर लिए गये सीधे प्रवेश अथवा प्रबंधकीय कोटे से भरी गयी सीट का विवरण दिया जाना है। इसके अलावा अनुमोदित वार्षिक नान रिफंडेबल शुल्क (कालम संख्या 34) में शुल्क का मतलब ऐसी अनिवार्य राशि से है जो अभ्यर्थियों द्वारा संस्थान या विश्वविद्यालय अथवा बोर्ड को भुगतान किया जाता है। जमानत जमा राशि जैसी वापस की जाने वाली धनराशि इसमें शामिल नहीं होगी। शुल्क के अंतर्गत प्रवेश, पंजीकरण, परीक्षा, शिक्षा, खेल, यूनियन, लाइब्रेरी, पत्रिका, चिकित्सा जाच और ऐसे अन्य अनिवार्य व वापस न की जाने वाली शुल्क आदि शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर