Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया में पुरानी रंजिश में युवक को पेड़ में बांधकर पीटा, चार के खिलाफ केस दर्ज

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 03:18 PM (IST)

    रामपुर कारखाना में पुरानी दुश्मनी के चलते एक युवक को कुछ लोगों ने बगीचे में बुलाकर पेड़ से बांधकर पीटा। पीड़ित इरफान शेख ने पुलिस को दी तहरीर में गोलू यादव और उसके साथियों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    संवाद सूत्र, रामपुर कारखाना। पुरानी रंजिश को लेकर के कुछ लोगों ने एक युवक को बगीचे में बुलाकर पेड़ में उसका हाथ बांध कर जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में चार लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के खांडे छापर गांव के रहने वाले इरफान शेख पुत्र वाजिम शेख ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 27 सितंबर की दोपहर 1:30 बजे के लगभग मुझे गोविंदपुर गांव के रहने वाले गोलू यादव फोन करके बगीचे में बुलाए। जब मैं वहां पर गया तो देखा कि उसके कुछ अन्य साथी भी वहां पर पहले से मौजूद है।

    यह भी पढ़ें- देवरिया में बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत, चार घायल

    मुझे देखते ही दो वर्ष पुरानी रंजिश को लेकर मुझे भद्दी-भद्दी गाली देने लगे। मुझे पकड़ कर मेरे हाथ को पेड़ में बांध दिए तथा मुझे लात-घूंसों, बेल्ट से मार करके घायल कर दिए। मुझे मारने-पीटने का वीडियो भी बनाए तथा जान से मारने की धमकी दी।

    पुलिस ने मामले में गोविंदपुर गांव के रहने वाले आरोपित गोलू यादव, विवेक यादव, रोशन गोंड, विवेक कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।