Deoria Crime News: स्कूल से लेकर खेत तक बिखरा था खून, सुबह- सुबह शव देख सहम उठे लोग; जांच में जुटी पुलिस
Deoria Murder News देवरिया में अपराध का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। शुक्रवार की सुबह एक और बड़ी घटना सामने आई है। सुबह- सुबह शौच के लिए खेत की ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देवरिया। सुबह- सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने रास्ते में खून बिखरा देखा तो सहम उठे। खेत में पहुंचे तो वहां खून से सना शव दिखा। मामला जिले के लार थाना क्षेत्र के रोपन छपरा का है। यहां परिषदीय विद्यालय से सटे एक धान के खेत से पुलिस ने शुक्रवार की सुबह युवक का शव बरामद किया है। परिषदीय विद्यालय से लेकर खेत तक खून गिरे होने के चलते लोगविद्यालय परिसर में ही हत्या कर शव खेत में फेंकने की संभावना जता रहे हैं। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह समेत अन्य शिक्षक नेता भी मौके पर पहुंच गए हैं।
यह है मामला
सुबह गांव के लोग धान के खेत की तरफ शौच करने के लिए गए थे। इस बीच लोगों ने देखा कि खेत के रास्ते में खून गिरा है। लोग जब खेत में पहुंचे तो देखा एक युवक का शव पड़ा था। सिर व गर्दन पर चोट के निशान थे। लोगों ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें, UP News: देवरिया में फिर हुआ कांड, चौकीदार ने पत्नी को मारी गोली, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती
मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली। परिषदीय विद्यालय परिसर में अधिक खून गिरे होने से लोग अनुमान लगा रहे हैं कि परिषदीय विद्यालय में ही घटना को अंजाम दिया गया है और शव ठिकाने लगाने के लिए खेत में फेंक दिया गया है।
(1).jpg)
यह भी पढ़ें, गोरखपुर में हैवानियत, तांत्रिक ने साथियों संग छात्रा से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो; दो साल से कर रहा ब्लैकमेल
क्या कहती है पुलिस
प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है। शिनाख्त का प्रयास चल रहा है। जल्द ही शव की शिनाख्त कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।