Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया में सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Sun, 10 Sep 2017 10:48 AM (IST)

    स्थानीय लोगों के अनुसार प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन उनकी अपीलों को संज्ञान में नहीं लिया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    देवरिया में सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण

    देवरिया (जेएनएन)। सदर कोतवाली के ग्राम सरौरा के नजदीक देवरिया-रुद्रपुर मार्ग पर बन रहे पेट्रोल पंप को लेकर लोग आक्रोशित हो गए। लोगों का कहना है कि ग्राम सभा की जमीन पर पेट्रोल पंप का निर्माण हो रहा है।

    स्थानीय लोगों के अनुसार प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन उनकी अपीलों को संज्ञान में नहीं लिया गया। इसके खिलाफ सुबह नौ बजे स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जाम दस बजे तक जारी रहा था, पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में स्कूल के पार्क में लंच कर रहीं तीन छात्राओं से छेड़खानी

    पुलिस सड़क पर मौजूद लोगों को हटाने की कोशिश में जुटी हुई है लेकिन लोगों का कहना है कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा वो यहां से नहीं हटेंगे।

    यह भी पढ़ें: मोदी और योगी की पेंटिंग बनाई तो ससुराल वालों ने घर से निकाला