Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exam 2025: गणित विषय की परीक्षा में दूसरे की जगह बैठे थे सॉल्वर, दो गिरफ्तार

    यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 ( UP Board Exam 2025) में देवरिया के श्री बलदेव स्वामी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरौना में दूसरे की जगह हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा देने वाले दो साॅल्वर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए हैं। केंद्र व्यवस्थापक ने खुखुंदू थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 01 Mar 2025 04:32 PM (IST)
    Hero Image
    यूपी बोर्ड परीक्षा में सॉल्वर गिरफ्तार। जागरण

    जागरण संवाददाता, देवरिया। यूपी बोर्ड परीक्षा में श्री बलदेव स्वामी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरौना में शनिवार को दूसरे के स्थान पर हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा दे रहे दो साल्वर को गिरफ्तार कर लिया गया। केंद्र व्यवस्थापक ने खुखुंदू थाने में तहरीर दी है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड की तरफ से श्री बलदेव स्वामी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरौना को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर आरडीडीएसएफ हायर सेकेंडरी स्कूल रानीघाट के छात्र परीक्षा दे रहे हैं। सुबह प्रथम पाली में हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा चल रही थी।

    कमरा नंबर 14 में तलाशी के दौरान दो परीक्षार्थी संदिग्ध लगे। जांच में पता चला कि दोनों फर्जी परीक्षार्थी हैं, जो दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे हैं। केंद्र व्यवस्थापक ने उन्हें खुखुंदू पुलिस के हवाले किया।

    दो सॉल्वर अरेस्ट। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    इसे भी पढ़ें- Maharajganj News: मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहीं दो महिलाओं की दुर्घटना में मौत, एक की हालत गंभीर

    पूछताछ में पता चला कि सदर कोतवाली के रानीघाट गांव के रहने वाले रोशन कुमार गोड़ पुत्र सुनील गोड़ के स्थान पर उसी गांव का अवनीश यादव पुत्र परीखन यादव व रानीघाट गांव के ही सुनील यादव पुत्र अमरजीत यादव के स्थान पर उसी गांव का सचिन यादव पुत्र रामकृपाल यादव परीक्षा में शामिल हुआ है।

    पुलिस आरोपित अवनीश यादव व सचिन यादव को पकड़कर थाने ले गई। उनके पास फर्जी आधार कार्ड भी मिला, जो कूटरचित ढंग से तैयार किया गया था। केंद्र व्यवस्थापक जंगशेर सिंह ने बताया कि खुखुंदू थाने में तहरीर दे दी है।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 मेले में प्रयागराज एयरपोर्ट ने तोड़े हवाई यातायात के सारे रिकॉर्ड, 48 दिन में 5363 उड़ान

    जीजीआइसी केंद्र में परीक्षा देने के बाद बाहर आतीं छात्राएं। जागरण


    नकल पर नकेल, 19 परीक्षा केंद्रों पर सचल दल की रही विशेष निगरानी 

    जिला प्रशासन ने यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल कस दिया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसी कैमरे की निगरानी के कारण शनिवार को एक भी नकलची नहीं पकड़े जा सके। हाईस्कूल व इंटर में पंजीकृत कुल 59522 में 53177 उपस्थित व 6345 अनुपस्थित रहे। सचल दल ने नकल पर नकेल कसते हुए 19 परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल को न केवल अपनी उपस्थिति में सील कराया, बल्कि उन्हें संकलन केंद्र पर भिजवाया।

    इसको लेकर परीक्षा केंद्रों पर खलबली मची रही। सुबह प्रथम पाली हाईस्कूल में गणित विषय की परीक्षा में पंजीकृत 48668 में 43413 उपस्थित व 5255 अनुपस्थित, इंटर में फल संरक्षण आदि विषयों में पंजीकृत 371 में 353 उपस्थित व 18 अनुपस्थित, दोपहर द्वितीय पाली हाईस्कूल में वाणिज्य व आटोमोबाइल्स में पंजीकृत 213 में 208 उपस्थित व पांच अनुपस्थित, इंटर नागरिक शास्त्र में पंजीकृत 10270 में 9203 उपस्थित व 1067 अनुपस्थित रहे।

    सचल दल के प्रभारी व सदस्य 19 परीक्षा केंद्रों पर पूरे समय उपस्थित रहने के साथ निगरानी की, जिसमें एसएलटी इंटर कालेज केशोवारी, सैय्यदमीर इब्राहिम गर्ल्स इंटर कालेज करजहां, बलदेव सिंह चंदेल इंटर कालेज हरैया बसंतपुर, एसजे राव एसकेपी राव हाईस्कूल सेकेंडरी स्कूल संवरेजी खर्ग, राम कन्हैया बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल हरैया बसंतपुर, श्रीमती पाना देवी इंटर कालेज सरैना बंजरिया, श्री दुर्गाजी इंटर कालेज सोहनरिया, महाराणा प्रताप इंटर कालेज कुर्मीपट्टी, एसबीएल पटेल इंटर कालेज सिधावे सर आरबीएम इंटर कालेज गडेर, महाराजा इंटर कालेज शेरवां बभनौली, शिव विद्या मंदिर इंटर कालेज कोला, विश्वनाथ उपाध्याय इंटर कालेज मनिहारी, आदर्श गांधी मि.स. इंटर कालेज खखड़ी मगहरा, संपत्त इंटर कालेज खोराराम, उर्मिला विद्या मंदिर इंटर कालेज फुलवरिया लच्छी, एसके इंटर कालेज तिलौली सोहनाग, महन्थ रामनरेश दास आदर्श इंटर कालेज मठदमोदरा चनुकी, एसएसडी इंटर कालेज लार बौली शामिल है।

    तीन केंद्रों पर सीसी कैमरा बंद होने पर नोटिस

    यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान तीन परीक्षा केंद्रों संपत इंटर कालेज खोराराम, श्रीमती पाना देवी इंटर कालेज सरैनी बंजरिया व नैन कुमारी जगत नारायण इंटर कालेज सकतुआ बुजुर्ग का सीसी कैमरा दो दिन पूर्व बंद मिला। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव की तरफ से डीआइओएस से स्पष्टीकरण मांगा गया था। डीआइओएस ने एडीआइओएस नीलेश पांडेय व आरएन भारती से जांच कराई, जिसमें नेटवर्क की समस्या के कारण दिक्कत आने की पुष्टि हुई।

    प्रथम पाली में दूसरे की जगह परीक्षा देते दो लोग पकड़े गए हैं। चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर खुखुंदू थाने में केंद्र व्यवस्थापक ने दी है। 19 केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी गई थी। -शिव नारायण सिंह डीआइओएस