Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: यूपी के इस जिले में मंकी पॉक्स की दस्तक से खलबली, मिला संदिग्ध मरीज; घर में किया गया आइसोलेट

    Updated: Thu, 01 May 2025 08:46 AM (IST)

    Monkeypox News देवरिया में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला सामने आया है। 30 वर्षीय युवक यूएई से लौटा है और उसमें मंकीपॉक्स के लक्षण दिख रहे हैं। उसे घर में आइसोलेट किया गया है और बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और रोगी के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    युवक को मंकी पॉक्स से पीड़ित होने की संभावना। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता देवरिया। जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव में 30 वर्षीय युवक के मंकी पॉक्स से पीड़ित होने की संभावना व्यक्त की गई है। वह तीन दिन पूर्व यूनाइटेड अरब अमीरात से वापस घर लौटा है। लखनऊ एयरपोर्ट पर उसके लिए गए सैंपल के आधार पर सर्विलांस टीम ने सीएमओ को सूचना देकर इसकी जानकारी दी। उसे घर से मार्च दे रहा बाबा मेडिकल कॉलेज लाया गया और उपचार के समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण चिकित्सकों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 वर्षीय ज्ञान रतन यूनाइटेड अरब अमीरात रहता है वह तीन दिन पूर्व एयरपोर्ट पर लखनऊ उतरा। वहां उसके अंदर मंकी पाक्स की संभावना को देखते हुए सर्विलांस टीम ने सैंपल लिया और उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। तीन दिन बाद जांच रिपोर्ट आने पर उसमें मंकी पॉक्स की संभावना व्यक्त की गई।

    मंकी पॉक्स की संभावना व्यक्त की गई। जागरण (सांकेतिक)


    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में सो रही महिला को बंधक बनाकर बदमाशों ने मचाया तांडव, पहले सटाया तमंचा फिर घर में की लूटपाट

    लखनऊ से सर्विलांस टीम ने इसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को दी और सीएमओ ने बनकटा सीएचसी से स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस के साथ पीड़ित के घर भेजी। उसे एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाया गया और रात में 10 बजे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।युवक के शरीर में दाने निकले हैं वह सर्वाधिक खांसी व बुखार से पीड़ित है।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: फंदे से लटके बेटे को देख मां ने बेटी संग खाया जहरीला पदार्थ, भाई-बहन की मौत

    सीएमओ डॉक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि युवक में मंकी पॉक्स के लक्षण मिले हैं। यहां इंफेक्शन डिजीज वार्ड न होने के चलते बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है। रोगी के घर के लोगों को घर में ही आइसोलेट किया गया है।