Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 12 Mar 2021 12:08 AM (IST)

    रेल महाप्रबंधक गौरीबाजार सदर रेलवे स्टेशन का खिड़की से निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा भटनी सलेमपुर व लार रोड रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करेंगे।

    Hero Image
    120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन

    देवरिया: गोरखपुर-छपरा रेल खंड पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का संचलन कराने की तैयारी है। शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी की स्पेशल ट्रेन इसी स्पीड में गोरखपुर से भटनी के बीच चलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच रेल महाप्रबंधक गौरीबाजार, सदर रेलवे स्टेशन का खिड़की से निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा भटनी, सलेमपुर व लार रोड रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के मद्देनजर सदर रेलवे स्टेशन पर 20 दिनों से तैयारी चल रही थी। गुरुवार की दोपहर आए कार्यक्रम में सदर रेलवे स्टेशन पर उनके स्पेशल ट्रेन के नहीं रुकने की सूचना आई। वह केवल खिड़की से ही स्टेशन का अवलोकन करेंगे। भटनी व सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर तैयारी चल रही है। महाप्रबंधक लार रोड रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजे स्पेशल ट्रेन से पहुंचेंगे और 20 मिनट तक स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद बेल्थरा रोड के लिए रवाना हो जाएंगे। अमृत महोत्सव आज से, तैयारी पूरी

    देवरिया: भारत की आजादी को 75 साल पूरे होने पर प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने जिले में 12 मार्च से पांच अप्रैल तक अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर गुरुवार की देर शाम अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक हुई, जिसमें साइकिल रैली निकाले जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा शहीद स्मारकों पर पष्पांजलि तथा संगोष्ठी आदि के कार्यक्रम करने एवं हर घर पर झंडा लगाने के लिए स्वयं सहायता समूहों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय, जिला विद्यालय निरीक्षक सेतोष राय को जिम्मेदारी सौंपी गई। डा.रतनपाल बने भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य

    देवरिया: गौरीबाजार क्षेत्र के उसरी गांव निवासी भाजपा नेता डा. रतनपाल सिंह को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य बनाया गया है। वह भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष व गोरखपुर विवि के छात्र संघ अध्यक्ष भी रहे हैं। प्रदेश कार्यसमिति में जगह मिलने पर भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह, विनोद गुप्ता, सुनील निषाद आदि ने उन्हें बधाई दी है।